Sports

चौथे टेस्ट में कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! बनेगा हार का कारण| Hindi News



IND vs AUS, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. चौथे टेस्ट मैच में जिस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े भरोसे के साथ मौका दिया है, वह बुरी तरह फिसड्डी साबित हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी बेदम नजर आया है और वह इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण भी बन सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जो खिलाड़ी टीम इंडिया की हार का कारण बन सकता है, वह तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मौका देकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी गलती कर दी है. चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उमेश यादव की जमकर धुनाई की है. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उमेश यादव अहमदाबाद की इस पिच पर विकेट भी ले सकते हैं. उमेश यादव की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है.
बनेगा हार का कारण
चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर उमेश यादव को मौका दिया. कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला अब टीम इंडिया पर उल्टा पड़ गया है. उमेश यादव की चौथे टेस्ट मैच में जमकर धुनाई हो रही है. उमेश यादव ने इस मैच में अभी तक 21 ओवरों में 4.50 की इकोनॉमी रेट से 95 रन लुटा दिए हैं. उमेश यादव को इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला है. उमेश यादव की जगह अगर चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाता तो वह टीम इंडिया को मुसीबत से निकालते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नासूर बन सकते थे. उमेश यादव की तुलना में मोहम्मद सिराज ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं. उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार का कारण बन सकते हैं.
कप्तान रोहित से हो गई बड़ी गलती 
मोहम्मद सिराज 145 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए स्विंग कराने में माहिर हैं. ऐसे में वह अहमदाबाद की इस निर्जीव पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते थे, लेकिन चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को मौका देकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी गलती कर दी है. मोहम्मद सिराज सपाट पिच के बहुत माहिर तेज गेंदबाज हैं और अब ऐसी पिचों पर विकेट निकालना बहुत अच्छे से जानते हैं. अहमदाबाद की सपाट पिच पर विकेट के लिए उमेश यादव के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा अगर चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को मौका देते तो तस्वीर ही अलग होती.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Red Cross to retrieve coffins of 'several' deceased hostages, Israel says
WorldnewsOct 30, 2025

इज़राइल ने कहा, लाल क्रॉस को ‘कई’ मृत आत्मदानी बंदियों के सैंक्चुअरी को वापस लेने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025: इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप में एक बैठक स्थल पर रेड क्रॉस के आने…

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top