IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला कल शाम 7 बजे से राजकोट के SCA स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे है. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को कल का मैच हर हाल में जीतना होगा.
चौथे टी20 मैच में इस खिलाड़ी का बाहर होना तय!
टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय नजर आता है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए बोझ बनता जा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से भारत 2 मैच लगातार हार गया. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं.
टीम इंडिया के लिए बन गया है बड़ा नासूर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. पहले टी20 मैच में आवेश खान ने 4 ओवर की गेंदबाजी में बिना विकेट लिए 35 रन लुटाए थे. इसके बाद दूसरे टी20 मैच में आवेश खान 3 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए. तीसरे टी20 मैच में भी आवेश खान ने 4 ओवर की गेंदबाजी में बिना विकेट लिए 35 रन लुटाए. इस घटिया प्रदर्शन के कारण चौथे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से आवेश खान का पत्ता कटना तय नजर आ रहा है.
टीम इंडिया में जगह नहीं बनती
लगातार 3 मैचों में इस घटिया प्रदर्शन के बाद तो आवेश खान की टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. आवेश खान की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं. जो लगातार 150 Kmph से ज्यादा की गति से बॉलिंग करते हैं. अब शायद उमरान मलिक को देखने का समय आ गया है. उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था.
Lalu Prasad’s daughter Rohini in cryptic X post day after Bihar poll results
A doctor by qualification, Acharya chose to become a homemaker and lives with her Singapore-based husband.In the second-worst…

