Sports

चौथे दिन भारत को करने होंगे ये 3 काम, नहीं तो हाथ से निकल जाएगा हैदराबाद टेस्ट| Hindi News



India vs England 1st Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं. ओली पोप 148 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बढ़त लेने के बाद भी टीम इंडिया टेंशन में नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम इंडिया पर बढ़त अब 126 रनों की हो चुकी है और उसके 4 विकेट हाथ में है. अगर इंग्लैंड ने अपनी बढ़त को 200 रनों के पार पहुंचा दिया तो चौथी पारी में टीम इंडिया को लेने के देने पड़ सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन वापसी कर सकती है, लेकिन उसके लिए उसे तीन काम करने होंगे. 
1. अश्विन,जडेजा और अक्षर को करना होगा शिकारहैदराबाद में अगर टीम इंडिया को बाजी पलटनी है तो चौथे दिन रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का चलना बेहद जरूरी है. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल चल गए तो इंग्लैंड को 180 से कम की बढ़त पर रोक सकते हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिले हैं. चौथे दिन जल्द ही ओली पोप का विकेट चटकाना होगा, नहीं तो वह मैच को टीम इंडिया की पकड़ से दूर ले जाएंगे.   
2. फिजूल के रनों पर रोक लगानी होगी
हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन एक्स्ट्रा दे दिए. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 14 बाई, 2 लेग बाई और 6 नो बॉल के रूप में एक्स्ट्रा रन लुटा दिए. चौथे दिन टीम इंडिया को इसी गलती से बचना होगा, नहीं तो मैच में इंग्लैंड की टीम और भी हावी हो जाएगी. रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को पिच पर बने रफ को निशाना बनाकर गेंद को टिप्पा खिलाना होगा, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जल्द आउट किया जा सके.
3. पकड़ने होंगे कैच 
हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की फील्डिंग बहुत खराब रही है. 64वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को आउट करने का मौका बनाया था, लेकिन अक्षर पटेल ने कैच टपका दिया. ओली पोप उस वक्त 110 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ओली पोप अगर उस समय आउट हो जाते तो टीम इंडिया से दबाव हट जाता. हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को कैच पकड़ने होंगे, नहीं तो उसकी मुसीबत और भी बढ़ जाएगी.



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top