Uttar Pradesh

चारों भाइयों सहित 21 किलो के चांदी के झूले पर विराजमान होंगे रामलला…नाग पंचमी से शुरू होगा उत्सव

अयोध्या: रामनगरी में मणिपर्वत पर झूलनोत्सव के साथ ही अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूला मेला का आगाज हो गया है. इसी के साथ रामनगरी के मठ-मंदिरों में झूले पड़ गए हैं. अब एक पखवाड़े तक अयोध्या में झूलनोत्सव का आनंद दिखाई देगा. हालांकि राम मंदिर में 9 अगस्त यानि नाग पंचमी से झूलनोत्सव की शुरुआत होगी. इस अवसर पर रामलला समेत चारो भाइयों की मूर्ति रजत हिंडोली पर विराजमान कराया जाएगा. इसके बाद प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या सजाई जाएगी. इस मौके पर भगवान को कजरी गीत सुनाया जाएगा. साधु-संत मठ-मंदिरों में सियाराम को रजत हिंडोले पर विराजमान कर उनको झूला झुलायेंगे.गौरतलब है कि प्रभु राम की नगरी अयोध्या के सैकड़ों मंदिरों में झूलनोत्सव का आगाज सावन शुक्ल तृतीया को हो गया था. जबकि राम मंदिर में पंचमी तिथि यानि 9 अगस्त से झूलन महोत्सव की धूम शुरू होगी. रामलला के दरबार में भी सावन शुक्ल पंचमी तिथि से झूलन महोत्सव की धूम होगी. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. रामलला समेत चारों भाईयों की उत्सव मूर्ति को रजत हिंडोले पर विराजमान कर रोजाना सांस्कृतिक संध्या सजाई जाएगी.झूलनोत्सव की अलग-अलग परंपराअयोध्या के मंदिरों में झूलनोत्सव की अलग-अलग परंपरा है. रामलला के दरबार में झूलनोत्सव पंचमी तिथि से शुरू होता है जबकि रंग महल मंदिर में सावन मेला लगते ही भगवान झूले पर विराजमान होते हैं . इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. पूरी नगरी सावन के कजरी गीतों से गुलजार रहती है लाखों की संख्या में भक्त भी पहुंचते हैं और भक्त भक्ति की इस भावना को देखकर अभीभूत भी होते हैं.21 किलो का झूला तैयारराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला समेत चारों भाईयों की उत्सव मूर्ति को रजत हिंडोले पर विराजमान कर झूलनोत्सव मनाया जाएगा. रामलला के लिए 2022 में ही 21 किलो चांदी से झूला तैयार कराया गया था. हर रोज शाम 6 से 7 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा.FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 21:20 IST

Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top