Uttar Pradesh

Charkha based work continues even today in this village of Meerut – News18 Hindi



खरखौदा की जासोरी गांव में इसी चरखे से धागा बनाती हैं महिलाआधुनिक दौर में चाहे युवा कितने ही बदल गए हो. लेकिन मेरठ खरखौदा ब्लॉक के दो गांव में आज भी चरखे के माध्यम से खादी को निरंतर जारी रख रही है.मेरठः-डिजिटल दौर में जहां आज हर कोई आधुनिक मशीनों के माध्यम से ही कार्य करना चाहता है. उसी दौर में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से 25 किलोमीटर दूर खरखौदा (Kharkhoda) ब्लॉक के कुछ गांव ऐसे भी हैं. जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए चरखे को प्राथमिकता दी जाती है. जी हां गांव में आज भी चरखे के माध्यम से महिलाएं खादी से संबंधित वस्त्रों के लिए रूई से धागा बनाते हुए मिल जाएंगी.महंगा जरूर मगर सबसे बेहतर होता है है खादी चरखे का उपयोग करते हुए खादी के लिए धागा बनाने वाली महिलाओं की माने तो भले ही आधुनिक मशीनों के माध्यम से जल्दी कपड़े बनकर तैयार हो जाते हैं. उनका मूल्य भी सस्ता होता है. लेकिन चरखे के बनाए हुए धागे सालों साल तक चलते हैं.पैसे में हो वृद्धि सभी को मिले राहतचरखे से धागा बनाने वाली महिलाओं की मानें तो सुबह से शाम  तक सिर्फ 50 रूपये के धागे को ही बना पाती हैं. ऐसे में सरकार अगर खादी की तरफ विशेष रुप से ध्यान दे.तो इससे जुड़े लोगोंं की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.गौरतलब है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश का मेरठ गांधी आश्रम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गांधी आश्रम था. लेकिन धीरे-धीरे क्षेत्रों के विभाजन होने के बाद अब यह सीमित हो गया है. फिर भी ग्रामोद्योग काफी संख्या में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में खादी से संबंधित रोजगार उपलब्ध करा रहा है. हालांकि अब बदलते दौर में लोगों का रुझान उस तरह नही दिखाई दे रहा. जिस प्रकार दिखाई देना चाहिए था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top