Uttar Pradesh

चार साल पहले मोबाइल पर देखा ये वीडियो, आज बदल गई किस्मत… 65 लाख तक होती है कमाई



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के छोटे से गांव में एक व्यक्ति मछली पालन से लाखों रुपए कमा रहा है. व्यक्ति ने अपने खेतों में तालाब बनाकर मछली पालन शुरू किया है. कुछ ही सालों में उससे अब लाखों रुपये की कमाई हो रही है. वहीं, व्यक्ति ने कोरोना से पहले इस काम की शुरुआत की थी और अब कई बीघा जमीन पर वह मछली पालन कर रहा है.

फिरोजाबाद के खैरगढ़ गांव में मधुकर यादव नाम के व्यक्ति ने आज से चार साल पहले मछली पालन का काम शुरू किया था. मधुकर यादव ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान मोबाइल पर मछली पालन की जानकारी हासिल की.  उसके बाद कई फर्मों पर जाकर मछली पालने का तरीका देखा और सीखा.  उसके बाद उसने अपने पांच एकड़ जमीन पर तालाब खुदवा कर मछली पालन का काम शुरू किया.

60 से 65 लाख की होती है कमाईउन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें मछली पालन से लेकर बेचने तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस व्यवसाय में कई बार मछलियों का नुकसान भी हुआ. लेकिन धीरे-धीरे यह काम चलने लगा और शुरुआत में उन्हें अच्छी इनकम भी हुई. इसके बाद उन्होंने अपने काम को पूरे भारत में बढ़ाया. आज उनका सालाना 60 से 65 लाख का टर्नओवर है. इससे उन्हें 20 लाख तक की बचत हो जाती है.

मांगौर, सिलंद, रोहू मछलियों का करते हैं पालनमछली पालक मधुकर यादव ने बताया कि उनके यहां दो बड़े-बड़े तालाब हैं. इनमें मंगौर, सिलंड, रोहू आदि मछलियां पाली जाती हैं. वह इन मछलियों को यूपी, पंजाब और जम्मू कश्मीर तक बेचने के लिए ले जाते हैं. उनका मछली पालन का काम बहुत ही अच्छा चल रहा है. उन्होंने बताया कि मछली पालन के लिए फिरोजाबाद मत्स्य विभाग से रजिस्ट्रेशन कर लगभग 12 लाख रुपये लिए थे. इससे उन्हें मछली पालन में काफी मदद मिली.
.Tags: Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 16:28 IST



Source link

You Missed

27 और 28 को पूर्णिया की इन सड़कों पर रहेगी नो एंट्री, ये रास्ते रहेंगे बंद
Uttar PradeshOct 26, 2025

अजमगढ़ के इस संग्रहालय में अभी भी 100 साल से अधिक इतिहास को संरक्षित है, जिसमें कई अमूल्य वस्तुएं प्रदर्शित हैं : उत्तर प्रदेश समाचार

शिब्ली अकादमी: एक ऐतिहासिक धरोहर जो आज भी ज्ञान का जीवंत प्रतीक है आजमगढ़ की शिब्ली अकादमी पूर्वांचल…

Rubio and Huckabee meet families of American hostages whose bodies are in Gaza
WorldnewsOct 26, 2025

रुबियो और ह्यूकाबी अमेरिकी बंधकों के परिवारों से मिले, जिनके शव गाजा में हैं

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्यसचिव मार्को रुबियो और अमेरिकी इज़राइल के राजदूत माइक ह्यूकाबे ने गाजा में 7 अक्टूबर…

Scroll to Top