Sports

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात… बुमराह बेअसर, इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने जबड़े से छीनी जीत| Hindi News



India vs England Result: भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट का विजेता सामने आ चुका है. टीम इंडिया उम्मीदों के विपरीत नजर आई. 4 दिन भारत की चांदी रही लेकिन पांचवें दिन शुभमन गिल एंड कंपनी की गाड़ी पटरी पर नहीं दिखी. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने ही मिलकर भारतीय टीम के जबड़े से जीत छीन ली. भारत की तरफ से रिकॉर्डतोड़ पांच शतक देखने को मिले जबकि इंग्लिश टीम ने 2 शतक से ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. भारत को विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. 
भारत के 5 शतक फेल
इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की क्योंकि पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से तीन शतक देखने को मिले. यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक ठोका. लेकिन इसके बावजूद पहली पारी में भारतीय टीम 471 रन बनाने में ही कामयाब हुई. जवाब में इंग्लैंड ने भी कांटे की टक्कर दी लेकिन भारत पर बढ़त पाने में कामयाब नहीं हो सकी बल्कि 6 रन पीछे ही रह गई. 
पहली पारी में छाए बुमराह
पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा छाए. बुमराह ने पंजा खोला जबकि कृष्णा ने तीन विकेट अपने नाम किए. हालांकि, हैरी ब्रूक के 99 रन और ओली पोप के शतक के दम पर इंग्लिश टीम भारत के करीब पहुंची. बेन डकेट ने भी पहली पारी में 62 रन बनाए. वहीं, पुछल्ले बल्लेबाजों ने छोटी-मोटी पारियां खेलकर इंग्लिश टीम को 465 के स्कोर तक पहुंचा दिया था. 
दूसरी पारी के बाद हुई जीत की भविष्यवाणी
भारत की दूसरी पारी आई और टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने फिर बल्ले से हल्ला बोला. पंत ने दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर केएल राहुल ने भी 137 रन ठोक डाले. इन पारियों के दम पर भारत ने स्कोरबोर्ड पर दूसरी पारी में 364 रन लगाए और इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा. चौथे दिन ही कई दिग्गजों ने भारत की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी, लेकिन पांचवें दिन ये चार दिन की चांदनी का अंत हुआ. 
5वें दिन चार दिन की चांदनी खत्म
5वें दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 350 रन की दरकार थी. सलामी जोड़ी को आउट करने में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह फिसड्डी हुई. जब तक दोनों ओपनर्स आउट हुए मुकाबला हाथ से फिसल चुका था. जैक क्राउली ने 62 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर पर टिके बेन डकेट काल साबित हुए. 97 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला और उन्होंने 149 रन की मैच विनिंग पारी खेली. बचा हुआ काम जो रूट ने अर्धशतक लगाकर कर दिया. बेन स्टोक्स (33) और जेमी स्मिथ ने भी इंग्लैंड की जीत में अपना योगदान दिया. इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top