Health

Changes in Food Diet Habits To Ged Rid Of Bad High Cholesterol From Blood Vessels | Bad Cholesterol की वजह से नसें होने लगी ब्लॉक? फूड हैबिट्स को ऐसे बदलें, मिलेगी राहत



How To Lower Cholesterol Level: बैड कोलेस्ट्रॉल को एक साइलेंट किलर के तौर पर जाना जाता है, जब ये हमारे खून जमा होने लगता है तो ब्लड फ्लो में रुकावट आने लगती है, ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर की शुरुआत होती. इसके बाद मोटापा, हार्ट अटैक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, ट्रिपल वेसल डिजीज और डायबिटीज जैसे जटिल बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने  बताया कि अगर अपनी डेली डाइट में जरा सा बदलाव करेंगे तो इससे काफी हद तक हाई कोलेस्ट्रॉल पर लगाम लगेगी.
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए डाइट में करें ऐसे बदलाव1. ग्रीन टी पिएंरोजाना पी जाने वाली नॉर्मल चाय में चीनी की मात्रा रहती है जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं, इसकी जगह आप ग्रीन टी को तरजीह दें क्योंकि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, और इसकी मदद से बढ़ता वजन और बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो जाता है.
2. फल और सब्जियां खाएंभारत समेत कई देखों में ऑयली फूड्स खाने का चलन काफी ज्यादा है, कई बार तो खतरनाक सेचुरेटेड फैट का इस्तेमाल किया जाता है, जो सेहत को बिगाड़ने का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप हेल्दी फूड्स ही खाएं. आप डेली डाइट में ताजे फल और सब्जियों का सेवन बढ़ा दें क्योंकि इनमें सॉल्युबल फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है.
3. सोयाबीन खाएंखून में गंदा कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए आप प्रोटीन का सेवन बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप डेली डाइट में सोयाबीन को शामिल करें क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी पाया जाता है. हालांकि प्रोटीन कई नॉन वेज प्रोडक्स से भी मिलता है, लेकिन उससे शरीर में फैट बढ़ जाता है.
4. इन मसालों का करें सेवनभले ही आप कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए हेल्दी फूड का इंटेक बढ़ा दें, लेकिन मसालों का सेवन कम नहीं करना चाहिए. हल्दी, अदरक, दालचीनी और लहसुन जैसे मसाले आपके काफी काम आ सकते हैं क्योंकि ये आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होते हैं और इसकी मदद से नसों में प्लाक कम होने लगता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top