Uttar Pradesh

Chandra Grahan 2023:किसके भाग्य में लगेंगे चार चांद, किसके में ग्रहण? चित्रकूट के ज्योतिष से जानें पूरा राशिफल



धीरेन्द्र शुक्ला/ चित्रकूट. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण का बहुत महत्व है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने जा रहा है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. वैसे तो चंद्र ग्रहण एक भौगोलिक घटना है, लेकिन पौराणिक मान्यता है कि पूर्णिमा की रात जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब ग्रहण लगता है. ग्रहण से कुछ घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, जिसे ज्योतिष के नजरिए से शुभ नहीं माना जाता.

मेष राशि 

मेष के सप्तम भाव में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. मानसिक पीड़ा हो सकती है. धन हानि, आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें.

वृषभ राशि 

इसका स्वामी शुक्र है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें. रुके हुए काम पूरे होंगे, वाद विवाद और मुकदमों से छुटकारा मिलेगा, इस समय में जल्दबाजी में निर्णय न लें.

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए ये ग्रहण पंचम भाव आ रहा है. इस समय अपनी बुद्धि को तीव्र रखें. सेहत और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें, संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी बरतें.

कर्क राशि 

खुद चंद्रमा की राशि कर्क है. कर्क राशि के चौथे भाव में ग्रहण लगने जा रहा है. इस समय अपनी माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. शिक्षा और करियर में काफी मेहनत करनी होगी. स्थान परिवर्तन के मामले में विचार करें. माता और स्त्री पक्ष की सेहत का ध्यान रखें.

सिंह राशि

तीसरे भाव में चंद्र ग्रहण लग रहा है. कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चली आ रही रुकावटें दूर होंगी. धन संबंधी समस्याओं में सुधार होगा. भाई-बहन के साथ संबंधों का ध्यान रखना होगा.

कन्या राशि 

आपके लिए ग्रहण धनभाव में रहेगा. चंद्र ग्रहण कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. धन लाभ के साथ परिवार में खुशियां आएंगी लेकिन उधार देने से बचना है. सेहत खराब हो सकती है.

तुला राशि

तुला राशि वालों को इस चंद्र ग्रहण के दौरान सावधान रहना होगा. आपकी मानसिक, भौतिक स्थिति कमजोर रह सकती है. सेहत की समस्या और दुर्घटना से बचें. लिखा पढ़ी के काम में सावधानी रखें. प्रेम और रिश्तों के मामलों में अपयश मिल सकता है.

वृश्चिक राशि 

इस राशि में चंद्र नीच का रहता है इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान मन को स्थिर रखना है. पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों और रिश्तों में समस्या हो सकती है.

धनु राशि 

धनु के ग्यारहवें भाव में ये ग्रहण है परंतु ये चंद्र ग्रहण आपके लिए धन संपत्ति, वैभव, सुख देने वाला रहेगा. आपकी स्थिति मजबूत रहेगी. धनधान्य में वृद्धि होगी. पैसा और सम्मान बढ़ेगा. अचानक से आपको लाभ भी प्राप्त होगा.

मकर राशि 

मकर राशि वालों को चंद्र ग्रहण के दौरान कर्मों के प्रति सचेत रहना पड़ेगा. रुके हुए महत्वपूर्ण काम बन पाएंगे. इस समय बड़े निर्णयों में जल्दबाजी न करें.

कुंभ राशि

ये ग्रहण कुंभ राशि वालों के लिए नौंवे भाव में लगने जा रहा है. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें, सेहत और आराम का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम टालने से बचाव करें.

मीन राशि

मीन के लिए ये ग्रहण काफी खतरनाक साबित होने वाला है. इस समय माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. परिवार की सेहत का ध्यान रखना होगा. मानसिक कष्ट भी हो सकते हैं.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष की राय पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Astrology, Chitrakoot NewsFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 12:08 IST



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top