निखिल त्यागी/सहारनपुर. मां शाकम्भरी देवी उत्तर भारत का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल है. नवरात्रि के दिनों से मां शाकम्भरी देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु मां शाकंभरी के मंदिर में आकर मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा कर रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इसी बीच मंदिर प्रबंधन ने 28 अक्टूबर को पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण होने के कारण मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया है.

सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित संदीप हेमदान ने बताया कि सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी उत्तर भारत का मुख्य धार्मिक स्थल है. मां के दर्शन के लिए इन दिनों श्रद्धालुओं का भीड़ लगी हुई है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु शारदीय नवरात्रो से ही दूर दराज से आकर मां की पूजा अर्चना कर मां जगत जननी के दरबार में दर्शन कर हाजिरी लगा रहे हैं. पंडित जी ने बताया कि प्रतिदिन हजारों भक्त मां जगत जननी के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति के लिए पूजा कर रहे हैं.

चन्द्र ग्रहण के दिन बंद रहेंगे मंदिर के कपाटपंडित संदीप हेमदान ने बताया कि 28 अक्टूबर को पूर्णिमा की तिथि पर पूरे भारत मे चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. जिस कारण मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को श्रद्धालुओ के दर्शन हेतु मन्दिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि शनिवार 28 अक्तूवबर को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से रविवार की सुबह 6 बजकर 30 मिनट तक सिद्धपीठ के कपाट बंद रहेंगे.

सूतक में पूजा-पाठ माना जाता है वर्जितसिद्धपीठ के पुजारी पंडित संदीप हेमदान ने बताया कि 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि संपूर्ण भारत में खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. जिसका सूतक 28 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 05 मिनट से शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार सूतक और ग्रहण काल में मूर्ति का स्पर्श करना, अनावश्यक खाना पीना और निंद्रा आदि लेना वर्जित माना गया है. इसीलिए मंदिर प्रबन्धन ने ग्रहण काल के दौरान 28 अक्टूबर की दोपहर 3:45 बजे से 29 अक्टूबर की सुबह 6:30 बजे तक सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर के कपाट बन्द रखने का फैसला लिया है. पुजारी जी ने श्रद्धालुओं से ग्रहण काल से पूर्व या बाद में ही माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने की अपील की है.
.Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 22:04 IST



Source link