वाराणसी में दिवाली और धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में खासी रौनक देखी जा रही है. बाजार सजे हैं और इस बार सोने के अलावा चांदी की ज्वेलरी भी धूम मचा रही है. बढ़ती कीमतों के कारण दुकानदारों ने इस बार सोने जैसी चमक वाली खास चांदी की ज्वेलरी तैयार कराई है, जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं. चांदी की इस खास ज्वेलरी में सोने जैसी चमक है. गोल्डन और सिल्वर कलर वाली ये ज्वेलरी लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. फिलहाल दुकानदारों ने इन ज्वेलरी में खास ब्रिसलेट, चेन और पायल को बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत चांदी के सामानों के कीमत जितनी ही है.
वाराणसी के दुकानदार विजय अग्रवाल ने बताया कि सर्राफा बाजार में बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी दोनों के ही भाव आसमान पर हैं. सोना हर दिन अपने पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक कर रहा है, तो वहीं चांदी में भी अब तेजी देखी जा रही है. ऐसे में गरीबों का सोना इस समय चांदी बन गया है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1 लाख 77 हजार रुपये है, जबकि सोना 1 लाख 30 हजार के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को सोने के भाव में 3330 रुपये की तेजी देखी गई है, जबकि आज चांदी 4000 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई है.
इस दिन खरीदना क्यों इतना खास? धनतेरस और दिवाली जैसे महापर्व पर सोने-चांदी के खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है. इसी को देखते हुए इस बार बाजारों में डबल कलर वाली चांदी की ज्वेलरी के कुछ कलेक्शन को उतारा गया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. सोना काफी महंगा है, लिहाजा इन ज्वेलरी की डिमांड भी बाजारों में है. खरीदार श्वेता तिवारी ने बताया कि धनतेरस पर इसकी खरीदारी शुभ है, इसलिए हम लोग इन ज्वेलरी की खरीद रहे हैं.