Uttar Pradesh

Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore

Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पड़ाव क्षेत्र में 8.34 करोड़ रुपये की अल्टरनेट पावर लाइन परियोजना शुरू होने से दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी. इस पहल से बिजली कटौती कम होगी और विकास को नई गति मिलेगी.चंदौली: जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. विधायक रमेश जायसवाल ने पड़ाव क्षेत्र में करीब 8 करोड़ 34 लाख 71 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत अल्टरनेट पावर लाइन परियोजना का शुभारंभ किया. इस परियोजना से क्षेत्र के हजारों लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलने की उम्मीद है. पड़ाव क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय जनता की मौजूदगी में फीता काटकर अल्टरनेट पावर लाइन परियोजना की शुरुआत की. इस मौके पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और लंबे समय से प्रतीक्षित पहल बताया.

क्या है अल्टरनेट पावर लाइन परियोजनाविधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि यह अल्टरनेट लाइन 33000 वोल्ट की मुख्य बिजली लाइन के लिए बैकअप के रूप में कार्य करेगी. यदि किसी कारणवश मुख्य लाइन में ब्रेकडाउन होता है तो यह अल्टरनेट लाइन तुरंत सक्रिय हो जाएगी. इससे बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी और उपभोक्ताओं को लंबे कटौती से राहत मिलेगी. विधायक ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से अस्पताल, पेयजल आपूर्ति, स्कूल और अन्य आवश्यक सेवाएं बिजली संकट से प्रभावित नहीं होंगी. अब बिजली कटौती की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. यह परियोजना आम जनता की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है.

आजादी के बाद पहली बार मिली बड़ी सुविधारमेश जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र में अल्टरनेट पावर लाइन की व्यवस्था की जा रही है. इससे पहले किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में ठोस प्रयास नहीं किया. उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. इस परियोजना के पूरा होने के बाद 20 से 25 गांवों को सीधे लाभ मिलेगा. इससे हजारों परिवारों की बिजली से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब बार-बार होने वाली बिजली कटौती से राहत मिलेगी.

कृषि और व्यापार को मिलेगी मजबूतीविधायक ने बताया कि बेहतर बिजली आपूर्ति से कृषि कार्यों को भी बड़ा लाभ मिलेगा. सिंचाई से जुड़ी समस्याएं कम होंगी और किसान समय पर अपने कार्य कर सकेंगे. साथ ही छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को भी स्थायी बिजली मिलने से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर बेहतर होने की उम्मीद है. छात्रों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और छोटे उद्योगों को सुचारू बिजली आपूर्ति से नई गति मिलेगी. यह परियोजना विकास के नए रास्ते खोलेगी.

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सराहा कदमइस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि इससे बिजली व्यवस्था मजबूत होगी और भविष्य की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा. कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सुनील यादव, एसडीओ मनोज कश्यप, जेई निरंजन सिंह, जयदीप तिवारी, मंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, बखरा प्रधान सतीश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. सभी ने परियोजना के सफल क्रियान्वयन की उम्मीद जताई.Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :December 14, 2025, 23:28 ISThomeuttar-pradeshचंदौली में बिजली को मिली नई ताकत, शुरू हुई अल्टरनेट पावर लाइन

Source link

You Missed

Scroll to Top