Uttar Pradesh

चंदौली समाचार: एनएच-29 रिंग रोड पर गंगा पुल बंद, 5 दिन तक आवागमन ठप रहेगा, सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे

चंदौली जिले में यातायात पुलिस ने आमजन को सूचित किया है कि एनएच-29 बाईपास, जिसे रिंग रोड के नाम से भी जाना जाता है, पर स्थित गंगा पुल के निर्माण एवं मरम्मत कार्य के कारण इस पुल पर दिनांक 10 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और निर्माण कार्य की सुचारु प्रगति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जारी पत्र संख्या 11015/एनएचएआई/पीआईयू/वाराणसी/वी0आर0आर0/2025-26/6597 के क्रम में यह आदेश लागू किया गया है. निर्देशानुसार 10 नवम्बर 2025 को सुबह 8:00 बजे से लेकर 14 नवम्बर 2025 की रात 12:00 बजे तक पचफेड़वा रिंग रोड पर मवईकला से गंगा ब्रिज के बीच रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

पुल के दोनों छोरों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण सुनिश्चित रहे. इस अवधि में पचफेड़वा रिंग रोड से दोपहिया, चारपहिया और हल्के वाहन केवल सकलडीहा, ताराजीवनपुर, कैली तथा मवईकला तक ही आवागमन कर सकेंगे. मवईकला से गंगा ब्रिज पार कर वाराणसी दिशा की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।

वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा डायवर्ट जो वाहन वाराणसी, आजमगढ़ या गाजीपुर की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें एनएच-19 (वाराणसी-चंदौली मार्ग) अथवा चंदौली-सैदपुर मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई है. भारी वाहनों को भी इन्हीं वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा, ताकि शहर में भीड़भाड़ या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के दौरान रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन करें और अनावश्यक रूप से बंद क्षेत्र की ओर न जाएं. यह व्यवस्था आमजन की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए की गई है. सहयोग एवं नियमों के पालन से यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाए रखने में सभी की सहभागिता अपेक्षित है.

You Missed

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top