Uttar Pradesh

Chandauli News : चंदौली पुलिस के लिए पहेली बना अधजला शव, हत्या या हादसा की तर्ज पर जांच जारी



नितिन गोस्वामी /चंदौली. यूपी में चंदौली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के समीप गुरुवार को जली गुमटियों के बीच एक व्यक्ति की अधजला शव मिला है . इससे इलाके में सनसनी फैल गई.वहीं लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.दरअसल सैयदराजा के भतीजा मोड़ के पास चाय-पान की गुमटियां थी. गुरुवार की सुबह गुमटियां जली मिलीं. इनके बीच एक व्यक्ति की अधजली लाश भी मिली. इससे सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. आननफानन में एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ सदर और सैयदराजा एसओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने घटना के बाबत लोगों से जानकारी ली और साक्ष्य इकट्ठा किए. लोगों ने उक्त व्यक्ति को जलाकर मारने की आशंका जताई है. वैसे पुलिस उसे विक्षिप्त बता रही है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. आग लगने और व्यक्ति के झुलसकर मरने के पीछे पूरा मामला क्या है?मृतक को मानसिक विक्षिप्त बता रही पुलिसवहीं पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सैयदराजा नगर में रात में दो गुमटियां जल गई थीं. जांच में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि रात को आंधी के दौरान आग लग गई होगी. एक व्यक्ति गुमटी के नीचे सोया हुआ था. वह विक्षिप्त बताया जा रहा. गुमटी मालिक ने बताया कि वह शाम को गुमटी बंद कर चला गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है..FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 22:03 IST



Source link

You Missed

PG doctor, security head sacked from Dehradun's Doon Medical College
Top StoriesOct 13, 2025

देहरादून के डून मेडिकल कॉलेज से पीजी डॉक्टर और सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त कर दिया गया

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज होस्टल परिसर में एक हैरान करने वाली घटना घटी है, जहां पोस्ट-ग्रेजुएट (पीजी) डॉक्टरों…

Punjab cabinet gives nod to enhance compensation up to Rs 20,000 per acre for crop loss to farmers
Top StoriesOct 13, 2025

पंजाब कैबिनेट ने किसानों को फसल नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ तक की मुआवजे की वृद्धि को मंजूरी दी

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल ने आज राज्य में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले भारी बाढ़ के बाद…

Scroll to Top