Uttar Pradesh

चंदौली रोडवेज बसों में लगा व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, अब घर बैठे मिलेगी लाइव जानकारी

चंदौली जिले में रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. अब जिले में चल रही सभी रोडवेज बसों को व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) से लैस कर दिया गया है. इसके साथ ही निगम ने यात्रियों के लिए सुगम एप की शुरुआत की है. इस एप की मदद से यात्री घर बैठे बसों की पूरी जानकारी ले सकेंगे.

दरअसल, ‘सुगम एप’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्री बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे. बस किस स्टॉपेज पर है, कब रवाना होगी, कितनी सीटें खाली हैं और कितनी भरी हुई हैं. इसकी जानकारी तुरंत मोबाइल पर मिलेगी. इसके अलावा बस की स्पीड, अगला स्टॉपेज और वहां पहुंचने का अनुमानित समय भी एप में दिखाई देगा. बस की लाइव लोकेशन के साथ ही यात्री बस अड्डों पर लगे LED स्क्रीन पर भी जानकारी देख पाएंगे. यहां से यात्री जान पाएंगे कि उनकी बस किस समय पहुंचेगी और कब रवाना होगी. इससे पहले यात्रियों को बस स्टैंड पर घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यह परेशानी खत्म हो जाएगी.

समय की पाबंदी पर जोरनिगम अधिकारियों के अनुसार, अब बस संचालन में समय की पाबंदी सुनिश्चित होगी. बसों में लगे ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) को ऑनलाइन शेड्यूल से जोड़ा गया है. इससे टिकटिंग की प्रक्रिया और बस संचालन दोनों में पारदर्शिता आएगी. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी निर्धारित समय पर बस का संचालन नहीं कराता, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यात्रियों को मिलेगी यह सुविधाएं‘सुगम एप’ को यात्रियों के लिए बहु-उपयोगी बनाया गया है. इसके जरिए यात्री बस की लाइव लोकेशन देख सकेंगे, सीटों की उपलब्धता का पूरा ब्योरा मिलेगा, किस बस के पीछे कितनी बसें आ रही हैं, यह जानकारी भी मिलेगी. इसके अलावा बस में चढ़ने और उतरने का सही समय पता चलेगा. यदि बीच रास्ते में बस खराब होती है तो चालक-परिचालक एप से ही शिकायत कर सकेंगे, जिससे अधिकारी तुरंत कार्रवाई कर पाएंगे.

यात्रियों को होगा सीधा लाभइस तकनीक से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे. अब उन्हें बस स्टैंड पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. घर से निकलने से पहले ही वे बस की लोकेशन देखकर तय कर सकेंगे कि कब निकलना है. इससे यात्रा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगी. परिवहन निगम की आय में भी वृद्धिनिगम अधिकारियों का मानना है कि इस नई पहल से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि परिवहन निगम की आय में भी वृद्धि होगी. सही शेड्यूल और समय की पाबंदी से यात्रियों का भरोसा बढ़ेगा, जिससे रोडवेज बसों का उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ेगी.

चंदौली डिपो में 53 बसें संचालितवर्तमान में चंदौली डिपो से 53 रोडवेज बसें विभिन्न रूटों पर संचालित हो रही हैं. निगम का कहना है कि भविष्य में यात्रियों की संख्या और रूटों के हिसाब से बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. साथ ही जल्द ही अत्याधुनिक डिपो और वर्कशॉप का निर्माण भी शुरू होने जा रहा है.निगम अधिकारियों का बयानइस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमा शंकरपति त्रिपाठी ने बताया कि जनपद की सभी बसों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जा चुका है. ‘सुगम एप’ से यात्री अब ट्रेन की तरह बसों की रियल टाइम जानकारी ले पाएंगे. इस व्यवस्था से यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी और निगम की आय में भी इजाफा होगा.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़…

Scroll to Top