Uttar Pradesh

चंदौली में मौसम ने ली करवट, दिनभर छाए रहे बादल, कृषि प्रभारी ने किसानों को दी महत्वपूर्ण सलाह।

चंदौली में मौसम ने ली करवट, दिनभर छाए रहे बादल, कृषि प्रभारी ने किसानों को दी सलाह

चंदौली बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात मोंथा के प्रभाव से जिले के मौसम पर भी इसका असर दिख रहा है. जिले के अधिकांश भागों में सुबह से बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ गया है. जिले का अधिकतम तापमान मंगलवार को 30 से 2 डिग्री गिरकर 28 और न्यूनतम तापमान 23 से गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इस बारिश से फसलों के नुकसान की भी आशंका है.

मोंथा चक्रवात का असर जिले तक पहुंच गया है. सुबह से आसमान बादलों से घिरा रहा. वहीं, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश शुरू हुई है. लगभग एक घंटे तक कभी धीमी और कभी तेज बारिश के कारण शहरी इलाकों में जगह जगह जल भराव की स्थिति हो गई. वहीं, आज छठ घाटों पर रूकी व्रती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.

राज्य कृषि व मौसम विभाग के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा चक्रवात के प्रभाव से जिले में 29 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. उन्होंने किसानों को तेज हवा चलने की आशंका होने पर खड़ी फसलों में सिंचाई व किसी प्रकार के केमिकल का छिड़काव न करने की सलाह दी है.

You Missed

President Droupadi Murmu to take a sortie in Rafale Fighter on October 29
Top StoriesOct 28, 2025

राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू 29 अक्टूबर को राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी

नई दिल्ली: भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति ड्रौपदी मुर्मू, बुधवार को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू…

Abe assassin pleads guilty as Trump meets with Japan's new prime minister
WorldnewsOct 28, 2025

अबे हत्यारे ने दोष स्वीकार किया जैसे ट्रंप जापान के नए प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के आरोपी टेट्सूया यामागामी ने मंगलवार को अपनी दोषसिद्धि की…

Scroll to Top