Last Updated:July 13, 2025, 18:03 ISTChandauli News: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में 14 जुलाई को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसा, चंदौली में किया जाएगा.रोजगार मेला चंदौली जिले में बेरोजगार युवाओं को नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में 14 जुलाई को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसा, चंदौली में किया जाएगा. इसके साथ ही 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक कौशल प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.
इस रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला सेवायोजन कार्यालय चंदौली के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. मिशन निदेशक के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं के मार्गदर्शन में आयोजन युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है.
योग्य अभ्यर्थियों का करेगी चयन
मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी. जिनमें प्रमुख रूप से टाटा मोटर्स, एसआईएस सिक्योरिटी, एसबीआई लाइफ, विजन इंडिया सर्विसेज प्रा. लि., आधान साल्युशन प्रा. लि., शिवशक्ति एग्रिटेक लिमिटेड सहित कुल 10 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. ये कंपनियां विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.
ऐसे अभ्यर्थी ले सकेंगे मेले में भाग रोजगार मेले में हाईस्कूल, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा धारक एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इस मेले में भाग ले सकते हैं.
समय से आयोजन स्थल पर हो उपस्थित सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र, अंकपत्र, चार पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा तथा पहचान पत्र के साथ सुबह 9:30 बजे आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों. यह मेला युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर देगा, बल्कि उनके कौशल का सही मूल्यांकन भी सुनिश्चित करेगा.Location :Chandauli,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshचंदौली में 14 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 10 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी