चंदौली को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होंगे दो नए जिले; 200 करोड़ से बनेगा इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर

admin

authorimg

Last Updated:July 18, 2025, 09:58 ISTCM Yogi announced a plan for Chandauli: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को चंदौली से सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक जोड़ने का काम क…और पढ़ेंCM योगी ने चंदौली के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की.हाइलाइट्सCM योगी ने चंदौली के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की.पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चंदौली से सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक जुडेगा.सीएम ने कहा- नौगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर जोर दिया जा रहा है.Chandauli News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनपद के विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. इनमें वाराणसी रिंग रोड से चंदौली को जोड़ने की परियोजना भी शामिल है, जिससे जिले के विकास को गति मिलेगी. इसके अलावा, बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का संचालन बीते वर्ष से शुरू हो गया है, जो जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में दो सौ करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड जनपद न्यायालय का निर्माण कराया जाएगा. इस न्यायालय में जिला स्तरीय सभी कोर्ट होंगे, साथ ही अधिवक्ताओं के चेंबर और न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी एक ही कैंपस में होगी. इससे जिले की न्यायिक व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

चंदौली से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवेइसके अलावा, मुख्यमंत्री ने चंदौली को औद्योगिक प्रधान जिला बनाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लखनऊ से गाजीपुर तक लोग लाभ उठा रहे हैं. अब इसे चंदौली से सोनभद्र होते हुए शक्तिनगर तक भी जोड़ा जाएगा. जिससे जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी. साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे भी चंदौली से होकर गुजरेगा जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इससे जिले में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगेमुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की हैं. उन्होंने बताया कि नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक लैंड बैंक के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे, जिससे जिले में हजारों करोड़ रुपये का निवेश होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. आने वाले दिनों में यह विकास की धुरी बनेगा. कृषि प्रधान जनपद के साथ यह औद्योगिक जनपद के रूप में विकसित होगा. इसके अलावा, मुगलसराय में एलिवेटेड पुल बनाने की भी घोषणा की गई है, जो जिले के यातायात में सुधार लाने में मदद करेगा.

बाबा कीनाराम की मूर्ति की स्थापना होगीजनपद वासियों को गंगा एक्सप्रेस वे का भी लाभ मिलेगा. मेरठ से प्रयागराज तक काम लगभग अंतिम चरण में है. आगे इसे मीरजापुर, भदोही, वाराणासी से चंदौली होते हुए गाजीपुर तक जोड़ा जाएगा. यह जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. ग्रीन फिल्ड के तहत वाराणसी से कोलकाता तक मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है. मेडिकल कालेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति की स्थापना कराई जाएगी.

कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपणजनपद के कालेजों में विज्ञान वर्ग की कक्षाओं के संचालन की मांग को पूरा किया जाएगा. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. प्रभारी मंत्री संजीव गौड़, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह, साधना सिंह, डीएम चंद्रमोहन गर्ग व एसपी आदित्य लांग्हे सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंLocation :Chandauli,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा चंदौली-शक्तिनगर, सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात

Source link