चंदौली: जिले के युवाओं ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 3 अगस्त 2018 को खाना बैंक ट्रस्ट की शुरुआत हुई. खाना बैंक ट्रस्ट को इस काम को करते 7 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. खाना बैंक ट्रस्ट प्रतिदिन औसतन 100 प्लस जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता है. प्रतिदिन का सेवा कार्य टीम के मेंबर्स के सहयोग द्वारा ही संचालित होता है. इन 7 सालों में खाना बैंक ट्रस्ट को दीनदयाल नगर सहित जिले के साथ ही साथ 8 राज्यों से और विदेशों से भी सहयोग मिल रहा है.
भोजन एकत्रित कर जरूरतमंदों को कराते हैं उपलब्ध खाना बैंक ट्रस्ट की शुरूआत 4 लोगों के सहयोग से हुई थी. आज इस मुहिम में 15 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है. इनमें मुख्य रूप से प्रवीण, अभिषेक, संजय, आशुतोष, अमित, अमित प्रजापति, सूरज, अंकेश, रवि, नितेश समेत अन्य लोग शामिल हैं. सभी टीम मेम्बर नगर के विभिन्न घरों, होटल एवं ढाबों से भोजन एकत्रित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते हैं. भोजन एकत्रित करने की शुरुआत शाम 7 से 10 बजे तक होती है. इसके बाद एकत्र किए गए भोजन को स्टेशन, बस स्टॉप, गरीब बस्तियों, चौक-चौराहों पर ले जाकर बांट देते हैं.
खाने की बर्बादी रोकने का लिया संकल्प संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने लोकल 18 से बताया कि 7 साल पहले कुछ बच्चों को जूठन में भोजन तलाशते देख मन द्रवित और विचलित हो गया था. इसके बाद से तय किया की जरूरतमंदों को शुद्ध और साफ भोजन पहुंचाएंगे साथ ही भोजन की बर्बादी रोकने का संकल्प लिया. इसी संकल्प के तहत 3 अगस्त 2018 को संगठन की शुरुआत की गई. सात घरों से खाना लेकर शुरू की गई इस पहल का कारवां अब लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में संगठन आने वाले समय में कार्य करने के लिए तत्पर है.
7 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला संस्था से जुड़े प्रवीण अग्रहरि ने लोकल 18 से बताया कि अंकित को लोगों से भोजन मांगकर पैकेट बनाते हुए देख इस बारे में जानने की जिज्ञासा हुई. बातचीत में इस नेक पहल से प्रभावित होकर इस ग्रुप से जुड़ गए. जिसके बाद लोगों के घरों पर जाकर भोजन कलेक्ट करना फिर उसे गरीबों, भूखे लोगों में बांटते हुए 7 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला.
रोजाना कराया जाता है भोजन संगठन को नियमित तरीके से भोजन उपलब्ध कराने वाले रवि जायसवाल ने कहा कि वे पिछले 6 साल से इस संस्था से जुड़े हैं. कोई भोजन के अभाव में भूखा ना सोए. इसी सोच के साथ रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जाता है. रोजाना ये संस्था भोजन इकट्ठा करती है और जरूरतमंदों को बांटती है.
Tags: Chandauli News, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 15:02 IST