Sports

चंद महीनों में बदल गए टीम इंडिया के 6 कप्तान, कोच द्रविड़ ने बताई चौंकाने वाली वजह| Hindi News



Team India: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्होंने 8 महीनों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 6 कप्तानों की योजना नहीं बनाई थी लेकिन इससे ग्रुप के अंदर ज्यादा ‘कप्तान’ तैयार करने का मौका मिला. द्रविड़ ने टी20 विश्व कप के बाद नवंबर में टीम की कोचिंग की कमान संभाली थी. इसके बाद से कोविड-19 संबधित ‘बबल ब्रेक’ और चोटों के कारण दिये गये ब्रेक के कारण राष्ट्रीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या (आयरलैंड में टीम की अगुआई को तैयार) ने जिम्मेदारी संभाली.
कई कप्तान उतार चुकी है भारतीय टीम
द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होने से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण भी रहा है, हमने अंतिम 8 महीनों में 6 कप्तान उतारे, जो वास्तव में योजना नहीं थी. लेकिन हम जितने मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है.’ द्रविड़ ने स्वीकार किया कि ऐसा भी समय आता है जब परिस्थितियों को स्वीकार करना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के कारण मुझे कुछ लोगों के साथ काम करना पड़ा जो शानदार रहा. कई खिलाड़ियों को टीम की अगुआई का मौका मिला, हमें ग्रुप में और ‘कप्तान’ तैयार करने का मौका मिला.’
अफ्रीकी दौरे पर मिली थी निराशा
दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाना निराशाजनक था इसलिए टीम हर पहलू में बेहतर होने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने कहा, ‘हम लगातार बेहतर करने की कोशिश करते हैं, हमने विभिन्न लोगों के साथ काफी कोशिश की. पिछले 8 महीनों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से थोड़ा निराशाजनक रहा.’
द्रविड़ खुश हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बदौलत गेंदबाजी प्रतिभायें सामने आई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा सफेद गेंद का क्रिकेट अच्छा है, इससे टीम का जज्बा झलकता है. आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाजी प्रतिभायें देखना शानदार था, विशेषकर कुछ गेंदबाज काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे.’
द्रविड़ ने कहा, ‘काफी युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला और काफी ने अच्छा किया जो भारतीय क्रिकेट के लिये काफी अच्छा संकेत है.’



Source link

You Missed

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि की आज तरक्की पक्की, होगा रुका काम, केले की जड़ में डालें ये 3 चीजें – उत्तर प्रदेश समाचार

वृषभ राशि के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है। वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज…

Scroll to Top