Champions Trophy 2025 Winner: भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में मात देकर तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता. पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था और अब 12 साल बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई खिताबी जंग में भारत ने 4 विकेट से दर्ज की. भारत को चैंपियन बनाने के लिए 6 धुरंधरों ने अपनी जान झोंक दी. आइए इनके बारे में जानते हैं.
भारत ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ने दुबई में इतिहास रचते हुए अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. इसके साथ ही वह दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई. इस ट्रॉफी के साथ ही रोहित शर्मा अब एमएस धोनी के बाद एक से ज्यादा ICC पुरुष व्हाइट-बॉल खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान भी बने.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
कुलदीप-वरुण की फिरकी का चला जादू
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने अपने फिरकी के जाल में फंसाकर बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका. इन दोनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए. वरुण ने 10 ओवर में 45 रन तो कुलदीप ने इतने ही ओवर में 40 रन दिए.वरुण और कुलदीप ने कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
रोहित शर्मा ने मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए भारत की जीत की नींव रखी. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने ही शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. रोहति ने 76 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के भी ठोके. एक समय लग रहा था रोहित शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह स्टंप आउट हो गए.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
अय्यर-अक्षर ने जीत की उम्मीदें जगाईं
दमदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई थी, जब टॉप-3 बल्लेबाज सिर्फ 17 रन के भीतर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने मैच में भारत की वापसी कराई. दोनों ने 61 रन जोड़े. श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण 48 रनों का योगदान दिया, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए. अक्षर ने गेंदबाजी भी लाजवाब की. भले ही वह विकेट नहीं चटका पाए, लेकिन 8 ओवर में उन्होंने सिर्फ 29 रन ही दिए.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
राहुल फिर बने मैच फिनिशर
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की तरह ही इस खिताबी मुकाबले में भी मैच फिनिशर की भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह नाबाद 42 रन की पारी के साथ भारत को जीत दिलाकर लौटे थे. वहीं, इस मैच में उन्होंने अपनी धैर्यपूर्ण नाबाद 34 रनों की पारी से भारत की जीत सुनिश्चित की. हालांकि, विनिंग शॉट रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकला, जब उन्होंने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. जडेजा ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और सिर्फ 30 रन खर्च कर टॉम लेथम के रूप में एक बड़ा विकेट लिया.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
अभय दाता से लेकर बालेश्वर महादेव तक, नए साल की शुरुआत के लिए ये रायबरेली के टॉप मंदिर, यहां दर्शन सबसे जरूरी
Last Updated:December 26, 2025, 04:35 ISTFamous Temples Raebareli : अगर आप भी नए साल की शुरुआत अलग और…

