Novak Djokovic, Most Grand Slam: सर्बिया के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टेनिस इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया. जोकोविच अब सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने फ्रेंच ओपन फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को मात दी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सबसे आगे निकले जोकोविचजोकोविच ने फ्रेंच ओपन फाइनल जीतते ही 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) को पीछे छोड़ दिया. सर्बिया के 36 साल के जोकोविच ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की. वह नडाल से एक खिताब आगे और अब टेनिस को अलविदा कह चुके रोजर फेडरर (Roger Federer) से तीन खिताब आगे हो गए हैं. रोलां गैरो पर 14 बार के चैंपियन नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल पाए.
तीसरी बार बने फ्रेंच ओपन चैंपियन
जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वह इससे पहले 2016 और 2021 में भी खिताब जीत चुके हैं. जोकोविच टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंडस्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उन्होंने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 7 बार विम्बलडन और तीन बार यूएस ओपन में खिताब जीते हैं. वह एक बार फिर एक कैलेंडर वर्ष में सभी ग्रैंडस्लैम जीतने की राह पर हैं.
लेवर के बाद रच सकते हैं इतिहास
महान रॉड लेवर ने 1969 में यह कारनामा किया था जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका. जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उनके करीब जरूर पहुंचे थे लेकिन यूएस ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए. विम्बलडन तीन जुलाई से ऑल इंग्लैंड क्लब पर खेला जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के दौरान वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन नहीं खेल पाए थे. जोकोविच ने इस खिताब के साथ ही 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी कर ली जिन्होंने पिछले साल टेनिस को अलविदा कह दिया. मार्गरेट कोर्ट ने अमेचर युग में 24 खिताब जीते हैं लेकिन ओपन युग में जोकोविच और सेरेना सबसे आगे हैं.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

