Uttar Pradesh

चालान के पहले ज्ञान… यूपी के इस ट्रैफिक SI का अंदान निराला, भोपपुरिया स्टाइल में समझाते हैं नियम



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: ‘मुसीबत में जो भी डालेगा अपनी जान… उसका पक्का कटेगा चालान’. इस धमाकेदार अंदाज से शुरू हुआ बलिया के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप मल का सफर अब नए मुकाम पर पहुंच चुका है. यह ट्रैफिक कर्मी कभी गुलाब तो कभी टाफी देकर अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज में… ”कहां जात बानी दादा हेलमेट नईखे का? रुकी जरा देर हमसे भी बतिया ली… ई हेलमेट रखीं, एकर कवनो पैसा ना लागी. एके लगा के घुमब रवुआ.” कहते नजर आते हैं.

TSI रुद्र प्रताप मल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. अपने इसी अंदाज के कारण वह शहर भर में चर्चा में रहते हैं. यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. रुद्र बलिया ट्रैफिक के एक ऐसे एसआई हैं, जो चालान से पहले ज्ञान देते हैं. इनसे जो वाहन चालक एक बार मिल लेता है, वह हमेशा यातायात नियमों का पालन करने लगते हैं. शायद यही इकनी USP भी है. इन मिलनसार स्वाभव लोगों के दिल में नियम बनकर बैठ जाता है.

ऐसे शुरु हुई कहानीकुशीनगर के रहने वाले रुद्र प्रताप मल जो बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में टीएसआई (ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) के पद पर कार्यरत हैं. वह विगत कुछ वर्ष पहले अपने वाहन से कहीं जा रहे थे तो एक बोलेरो ने इनको टक्कर मार दी. रुद्र डिवाइडर से टकरा गए. रुद्र ने पहले से हेलमेट लगा रखा था. उसके बाद हेलमेट भी थोड़ा बहुत फट गया, लेकिन इनकी जान बच गई. तबसे इन्होंने ठान लिया कि कुछ अलग करूंगा. फिर ऐसा कि अब सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर वह हर समय चर्चा में बने रहते हैं.

यातायात नियमों के प्रति करते हैं जागरूकरुद्र ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है, जिसमें 12 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. अभी तक अनगिनत हेलमेट असमर्थ वाहन चालकों में वितरित कर चुके हैं. यह अपने कार्यप्रणाली को लेकर हर समय चर्चा में रहते हैं. टाफी, हेलमेट और गुलाब का फूल इत्यादि देकर जागरूक करते हैं. चालान काटने की प्रक्रिया से लमसम दूरी बनाते हुए वाहन चालकों को मोटिवेट करने का काम करते हैं.

समझने का तरीका है खासवहीं वाहन चालकों ने बताया कि रुद्र अपना यूट्यूब भी चलाते हैं. उस पर उनकी वीडियो हम लोग देखते हैं. हम सर को बहुत लाइक करते हैं और उनके प्रेरणा से आज यातायात नियम के प्रति हम लोगों का ज्ञान बढ़ा है. यातायात नियमों को पालन करना हम सभी अपना कर्तव्य मानते हैं. लोगों का कहना है कि रुद्र का समझने का तरीका इतना अच्छा है कि जो भी वाहन चालक एक बार यातायात नियम के प्रति इनसे सलाह ले लेगा तो वह दीवाना बन जाएगा.
.Tags: Ballia news, Local18, Road Safety, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 20:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top