Chair Pose Yoga Benefits: आज हम आपके लिए चेयर पोज योग के फायदे लेकर आए हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए चेयर पोज का अभ्यास करना काफी फायदेमंद हो सकता है. चेयर पोज का अभ्यास जांघों और पेल्विक की मांसपेशियों को मजबूत करता है. प्रारंभिक गर्भावस्था में यह मुद्रा अतिरिक्त वजन को कम करने के साथ पैरों को मजबूती देने में काफी फायदेमंद हो सकता ही.
क्या है चेयर पोज योग (What is Chair Pose Yoga)यह आसन दो शब्द कुर्सी अर्थात बैठने की जगह और आसन का मतलब बैठने की मुद्रा से बना हुआ है. यह आसन कुर्सी पर बैठने की काल्पनिक मुद्रा है. इसे करने की अवधि 30-60 सेकेंड की बताई गई है. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
चेयर पोज आसन करने की आसान विधि (easy way to do chair pose)
ये आसन सुबह के वक्त करना चाहिए
सबसे पहले साफ स्थान पर एक योग मैट बिछा लें.
अब सूर्य नमस्कार की मुद्रा में खड़े हो जाएं.
इसके बाद आप एक गहरी सांस लें.
फिर अपने हाथों को हवा में लहराते हुए उपर ले जाएं.
अपने शरीर को धीरे-धीरे बैठने की मुद्रा में ले आएं.
जैसे की आप कुर्सी पर बैठते हैं.
इस मुद्रा में कुछ पल के लिए रुकें.
इसके बाद दुबारा अपनी मुद्रा में आ जाएं.
ऐसा 30 से 60 सेकंड तक रोजाना करें.
चेयर पोज आसन के फायदे- Chair Pose Yoga Benefits
इसे करने से कमर मजबूत होती है.
जांघों एवं पंजों में मजबूती आती है.
इससे रीढ़ की हड्डी फ्लेक्सिबल होती है
शरीर में ताजगी बनी रहती है
पेट संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.
कब्ज, बदहजमी, अपच नहीं होती.
Glowing Skin: रात में चेहरे पर लगा लें ये 1 चीज, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा जबरदस्त निखार
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV

SC order on Waqf law hasn’t addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K’s Muslim organisations
“Any attempt to dilute Muslim control over these sacred endowments or to erode their historic protection is unacceptable…