Sports

चैम्पियन इंग्लैंड को मिले लगभग 13 करोड़ रुपये, टीम इंडिया पर भी हुई पैसों की बारिश| Hindi News



T20 World Cup: सैम कुरेन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. इंग्लैंड ने 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था.
इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप 
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया था कि प्रतिद्वंद्वी टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इसके बाद बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों (पांच चौके, एक छक्का) की पारी से इंग्लैंड 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर चैम्पियन बना. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2010 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. साल 2019 में इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
चैम्पियन इंग्लैंड को मिले लगभग 13 करोड़ रुपये
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के बाद इनामों की बारिश हुई. चैम्पियन इंग्लैंड को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा लगभग 13 करोड़ रुपये की इनामी राशि हासिल हुई. फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान की टीम लगभग 6.44 करोड़ रुपये इनामी राशि की हकदार बनी. सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को लगभग 3.22 करोड़-3.22 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिले कितने रुपये
टी20 वर्ल्ड कप 2022 विनर टीम (इंग्लैंड) – लगभग 13 करोड़ रुपयेटी20 वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम (पाकिस्तान) – लगभग 6.44 करोड़ रुपयेपहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (न्यूजीलैंड) – लगभग 3.22 करोड़ रुपयेदूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (भारत) – लगभग 3.22 करोड़ रुपये
(With PTI Inputs)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC says Governors can’t delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल बिलों को अनंत काल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को अस्वीकार कर दिया

अधिसूचना के कार्यात्मक भाग को पढ़ते हुए मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि राज्यपाल के लिए समयसीमा निर्धारित…

Congress calls US report on Pakistan’s ‘military success’ over India a severe diplomatic setback
देश में किस राज्‍य के सीएम को मिलती है सबसे कम सैलरी, नीतीश को कितना मिलेगा?

Scroll to Top