Last Updated:July 07, 2025, 19:31 ISTRohini Ghavari Chandrashekhar : नगीना सांसद ने रोहिणी घावरी के आरोपों पर खुलकर बात रखी है. कहा, इमाम हुसैन ने कर्बला की जंग में बेटों तक की शहादत दे दी, लेकिन समझौता नहीं किया. मैं भी नहीं करूंगा.चंद्रशेखर और रोहिणी घावरी.बिजनौर. आजाद समाज पार्टी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने खुद पर लगे शोषण के आरोपों का खंडन किया है. तमाम हंगामे के बीच नगीना सांसद चंद्रशेखर ने रोहिणी घावरी की ओर से खुद पर लगाए जा रहे आरोपों पर खुलकर बात रखी है. उन्होंने खुद पर निशाना साधने वाले पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और महिला आयोग को भी आड़े हाथों लिया. चंद्रशेखर ने कहा कि चाहे सांसदी चली जाए लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं करूंगा. चंद्रशेखर ने ये बातें एक कार्यक्रम में मंच से भाषण देते हुए कहीं.
चंद्रशेखर ने कहा कि कोई महिला आयोग की सदस्या कहती हैं कि जब तक सांसदी नहीं जाएगी, चैन से नहीं बैठेंगे. एक अकेले चंद्रशेखर की आवाज सांसद में इन सब पर भारी पड़ गई. मुझे सदस्यता की चिंता नहीं है. कल की जगह आज ही चली जाए, लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं करूंगा. चंद्रशेखर ने इमाम हुसैन का उदाहरण दिया. कहा, उन्होंने कर्बला की जंग में बेटों तक की शहादत दे दी, लेकिन समझौता नहीं किया. आज वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं, जबकि यजीद को लोगों ने भुला दिया. मैं जमीन पर काम करने वालों में से हूं. 2027 में सबको दिख जाएगा.
क्या बोले थे बृजभूषण?
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पहलवान बेटियों ने जब उन पर आरोप लगाए तो उन्होंने न्यायपालिका में लड़ाई लड़ी और बेगुनाह साबित हुए. तब चंद्रशेखर ने उन्हें खींचकर ले जाने तक की बात कहते घूम रहे थे. अब एक दलित परिवार की बेटी चंद्रशेखर पर आरोप लगा रही तो सभी बड़े नेता चुप क्यों हैं. अगर किसी दूसरे समुदाय की लड़की होती तो अब तक तूफान मच चुका होता, क्योंकि वह उस समाज से है जो पहले से दबा कुचला माना जाता है. सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
‘इस्तेमाल करके छोड़ दिया’, सांसद चंद्रशेखर पर रोहिणी घावरी के आरोप, खुद को बताया ‘विक्टिम नंबर 3’
कौन हैं रोहिणी, क्या आरोप?डॉ. रोहिणी घावरी पीएचडी स्कॉलर हैं. 2019 में वे उच्च शिक्षा के लिए स्विटजरलैंड गईं. उन्हें पीएचडी पूरा करने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली थी. वह अब स्विटजरलैंड में रहकर नौकरी करती हैं. दलित मुद्दों पर काम करने के लिए एक एनजीओ भी चलाती हैं. एनजीओ के काम के दौरान चंद्रशेखर के संपर्क में आईं. रोहिणी का दावा है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें अपने शादीशुदा होने की जानकारी नहीं दी. रोहिणी घावरी का आरोप है कि चंद्रशेखर ने उनका शोषण किया है. रोहिणी ने यह भी दावा किया है कि कई लड़कियां उनसे संपर्क कर रही हैं. इन लड़कियों का भी दावा है कि चंद्रशेखर ने उनके साथ शोषण किया है.Location :Bijnor,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshचाहे मेरी सांसदी चली जाए…रोहिणी घावरी के आरोपों पर चंद्रशेखर ने तोड़ी चुप्पी