Health

Cervical cancer vaccine made in India know when it will be launched rate and how much will be benefit sscmp | Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर की स्वदेशी वैक्सीन, जानिए कब होगी लॉन्च; कितना होगा फायदा



Cervical Cancer Vaccine: भारत में जल्दी ही सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च होने वाली है. सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने मिलकर क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) को बनाया है. इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि इसकी कीमत 200-400 रुपये के बीच रहेगी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि qHPV वैक्सीन से संबंधित रिसर्च और डेवलपमेंट का काम पूरा हो गया है. अब अगले चरण में इसे लॉन्च कराने पर काम होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए वैक्सीन के विकास के प्रति जागरूकता बढ़ी है. वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का टीका सस्ता होगा और यह 200-400 रुपये की रेंज में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि भारत में हर साल सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख केस आते हैं. इस मामले में भारत दुनियाभर में पांचवें स्थान पर है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये वैक्सीन देश में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ एक बड़ा हथियार साबित होगी.
कितनी कारगर साबित होगी वैक्सीनएक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जंग में qHPV वैक्सीन मील का पत्थर साबित होगी. स्वदेशी होने के कारण ये लोगों को कम कीमत पर मिलेगी. समय रहते इस वैक्‍सीन को महिलाओं के दी जाएंगी, जिससे 90 से 95 फीसदी तक सर्वाइकल कैंसर का खतरा कम हो सकता है.
महिलाओं की मौत का चौथा बड़ा कारण सर्वाइकल कैंसरदुनियाभर में कैंसर से महिलाओं की मौत का चौथा कारण सर्वाइकल कैंसर है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक, 2020 में दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर से छह लाख महिलाओं की मौत हुई थी. भारत में हर साल सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले दर्ज होते हैं, जिनमें से 64,478 महिलाओं की मौत हो जाती है. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि ये 1.3% प्रति वर्ष की दर से बढ़ रहा है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top