Uttar Pradesh

CEO Narendra Bhushan said at Fire India Expo 2021 – Highrise buildings should have a rating of fire safety – Fire India Expo 2021 में बोले सीईओ



ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने हाइराइज बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए रेटिंग सिस्टम लागू करने की वकालत की. यह बात उन्होंने एक्सपो मार्ट में आयोजित फायर इंडिया 2021 में कही. इंस्टिट्यूशन ऑफ फायर इंजीनियर्स की तरफ से आयोजित इस 3 दिवसीय एक्सपो में वे बतौर अतिथि पहुंचे थे. सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि जिस तरह ग्रीन बिल्डिंगों की रेटिंग की जाती है, उसी तरह हाइराइज बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी की भी रेटिंग होनी चाहिए.
नरेंद्र भूषण ने कहा कि फायर सेफ्टी की रेटिंग देने वाली एजेंसियों के जरिए इस पर अमल किया जा सकता है. वे बिल्डिंगों में जितने फायर उपकरण लगे हों, उसके हिसाब से 1, 2, 3, 4 और 5 रेटिंग दे सकती हैं. इस जानकारी को सार्वजनिक भी किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को पता रहे कि कौन सी बिल्डिंग को फायर सेफ्टी की कितनी रेटिंग मिली है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसके लिए पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है. अग्निशमन विभाग इस काम में प्रमुख भूमिका निभा सकता है.
सीईओ ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण ने हाइराइज इमारतों को ध्यान में रखते हुए करीब 18 करोड़ रुपये की कीमत का 72 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म अग्निशमन विभाग को उपलब्ध कराया है. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की भवन नियमावली में प्रावधान है कि ऊंचे भवनों का निर्माण कार्य एनबीसी के चैप्टर फोर ‘फायर प्रोटेक्शन’ के अनुसार होना चाहिए. अग्निशमन विभाग द्वारा जारी फायर सेफ्टी की एनओसी का आकलन कर लेने के बाद ही प्राधिकरण से कंपलीशन या ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Fire brigade, Greater noida news, Noida Authority



Source link

You Missed

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT
authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

11 लाख लिए, फिर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं अमीषा पटेल, मुरादाबाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को किया तलब

अभिनेत्री अमीषा पटेल को कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ रहा है. मुरादाबाद की अतिरिक्त न्यायालय (138 एनआई एक्ट)…

Scroll to Top