Uttar Pradesh

Central University Admission: 12वीं पास स्टूडेंट इन टॉप यूनिवर्सिटी में ले सकते हैं एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट



नई दिल्ली. Central University Admission: इस समय 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. बिहार समेत कई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में इन स्टूडेंट को अब एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा. ऐसे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे देश की सबसे 5 बेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में. जहां एडमिशन लेकर आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)देश की बेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय में जेएनयू पहले स्थान पर है. एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट यहां पर 10 स्नातक, 34 स्नातकोत्तर और 73 पीएचडी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की स्थापना 1966 में हुई थी. साल 2017 में भारत के राष्ट्रपति ने इसे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार दिया था.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

दिल्ली यूनिवर्सिटी ​केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित लिस्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय टॉप पर है. इसकी स्थापना वर्ष 1922 में हुई थी. स्टूडेंट यहां से बीए और बीएससी जैसे सबसे अधिक मांग वाले कोर्स कर सकते हैं. यहां पर सीयूईटी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा. इससे पहले 12वीं के अंकों के आधार पर एडमिशन होता था.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी​ (BHU)भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में से एक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना 1916 में हुई थी. यहां पर एडमिशन के लिए दो प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती है. अब यहां पर सीयूईटी के जरिए भी एडमिशन होता है. स्टूडेंट यहां इंजीनियरिंग, कृषि, कानून, चिकित्सा विज्ञान, वाणिज्य आदि की पढ़ाई कर सकते हैं.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ​जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की स्थापना 1920 में अलीगढ़ से हुई थी. 1925 में इसे दिल्ली ले जाया गया. इस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट इंजीनियरिंग, कला, विज्ञान, वाणिज्य, अंग्रेजी और कानून की पढ़ाई कर सकते हैं. एडमिशन के लिए यहां कई कोर्सेज में सीयूईटी परीक्षा आयोजित की जाती है.

​महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, वर्धा​महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्धा में एडमिशन लेना हर किसी का सपना होता है. यहां 7 स्कूलों और 15 विभागों में यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रम हैं. स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट साइंसेज, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेजेज, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज सहित अन्य डिपार्टमेंट द्वारा विभिन्न कोर्सेज संचालित किए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BHU, Delhi University, EducationFIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 12:20 IST



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top