Uttar Pradesh

Central government reduced price petrol and diesel yogi government can also reduce vat in up nodelsp



लखनऊ. दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार (Central Government) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दाम कम कर दिए हैं. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों को कम करने का अनुरोध किया है. यूपी सरकार भी वैट में कटौती कर सकती है. यदि ऐसा हुआ तो यूपी में पेट्रोल डीजल के दामों में भारी कमी हो सकती है.
यूपी में बुधवार को पेट्रोल करीब 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.91 रुपये प्रति लीटर की दर से ‌मिल रहा था. ऐसे में यदि गुरुवार को कंपनियां पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं करती हैं तो केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोल 102 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती किए जाने के बाद 88.91 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
यूपी में अभी इतना वैट वसूल रही सरकार
दरअसल, यूपी में डीजल पर 17.48 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट वसूला जा रहा है. इसके साथ ही पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत या 17.74 रुपये प्रति लीटर की दर से वैट लिया जा रहा है. डीजल व पेट्रोल पर वैट के जरिये हर महीने करीब 2000 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को प्राप्त होता है. अब जब केन्द्र सरकार ने प्रेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है तो यूपी सरकार भी वैट में कटौती कर सकती है. मोदी सरकार ने आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राज्यों से वैट में कटौती करने की अपील की है. माना जा रहा है कि यूपी सरकार यदि वैट में कुछ प्रतिशत या 5 से 10 रुपये तक की कटौती करती है तो यहां लोगों को मंहगाई में पेट्रोल और डीजल में बड़ी राहत मिल सकती है.
गौरतलब है कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी यूपी में वैट करने के संकेत दिए थे. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी. केन्द्र की मोदी सरकार ने अब पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की घोषणा कर दी है. उन्होंने किसानों को राहत देने की बात कहते हुए राज्यों से भी वैट कम करने का अनुरोध किया है. इसके बाद यूपी सरकार भी वैट में कटौती कर जनता को राहत दे सकती है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Sharad Pawar seeks Congress nod for Raj Thackeray’s MNS to widen MVA ahead of local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

शरद पवार ने राज ठाकरे की एमएनएस को विस्तारित करने के लिए कांग्रेस से मंजूरी मांगी है, जिससे आगामी पंचायती समिति चुनावों से पहले एमवीए को मजबूत किया जा सके।

महाराष्ट्र कांग्रेस के भीतर राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को विपक्षी माझा विकास आघाड़ी (MVA) में…

European politicians study NY socialist Zohran Mamdani's campaign model
WorldnewsNov 4, 2025

यूरोपीय राजनेता न्यूयॉर्क के सोशलिस्ट ज़ोहरान मामदानी के चुनाव अभियान के मॉडल का अध्ययन कर रहे हैं

न्यूयॉर्क विधायक ज़ोहरन मामदानी की चुनावी रणनीति यूरोपीय बाएं विंग नेताओं के लिए एक मॉडल है जो उन्हें…

Scroll to Top