Uttar Pradesh

CCSU News: सीसीएसयू से डुप्लीकेट डिग्री निकलवाना हुआ कठिन, अब पूरी करनी होंगी ये शर्तें



रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की अगर डिग्री कहीं खो गई है. अगर वह डुप्लीकेट डिग्री निकलवाना चाहते हैं, तो अब उन्हें काफी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा. डुप्लीकेट डिग्री निकलवाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नियम जारी कर दिए गए हैं, ताकि वास्तविक व्यक्ति को ही डिग्री मिल पाए. आइए जानें पूरा प्रोसेस.
दरअसल खोई हुई डिग्री को निकलवाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एफआईआर की कॉपी. हालांकि विश्वविद्यालय के नियमों में एफआईआर की कॉपी पहले भी जरूरी थी, लेकिन देखा जाता था कि छात्र-छात्राएं एफिडेविट और अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी लगाकर डुप्लीकेट डिग्री निकलवा लेते थे. ऐसे में अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के हित को देखते हुए डुप्लीकेट डिग्री के लिए नियम और सख्त कर दिए हैं. डुप्लीकेट डिग्री निकलवाने के लिए छात्र-छात्राओं को एफआईआर की कॉपी और अखबार की कटिग के साथ-साथ विश्वविद्यालय अधिकारी के नाम पत्र, एफिडेविट, आधार कार्ड और मार्कशीट की फोटो कॉपी भी लगानी अनिवार्य है.
ऑनलाइन होंगे डिग्री निकलवाने के आवेदनडुप्लीकेट डिग्री निकलवाने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. जिसकी रसीद सहित अन्य दस्तावेज की कॉपी विश्वविद्यालय में जमा हो जाएगी. उसके बाद ही छात्र-छात्राओं को डुप्लीकेट डिग्री जारी की जाएगी. छात्र-छात्राएं डुप्लीकेट डिग्री प्राप्त करने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को ही विश्वविद्यालय द्वारा यह डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं, जिस स्टूडेंट की डिग्री होगी विश्वविद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद उसी छात्र-छात्रा को उपलब्ध कराई जाएगी.
बहरहाल, अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा अन्य व्यक्ति को भी इस तरीके से डिग्री उपलब्ध करा दी जाती है, जो दस्तावेजों को जमा करता था. वहीं, विश्वविद्यालय के इस निर्णय का छात्रों द्वारा भी स्वागत किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, University educationFIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 13:27 IST



Source link

You Missed

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

authorimg
Congress Achieved Much But Failed to Publicise Its Work: CM Revanth
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन अपने काम को लोगों के सामने नहीं लाया: सीएम रेवंत

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वीकार किया कि पिछले 23 महीनों में विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों…

Scroll to Top