विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित तिलक पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल में सामुदायिक रेडियो एफएम 90.8 फ्रिकवेंसी की शुरुआत हो गई. जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया. अब प्रतिदिन आपको शुरुआती दौर में 12 घंटे तक विश्वविद्यालय के इस केंद्र से एफएम की धुन सुनाई देगी. जिसके माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्थानीय भाषाओं में चर्चा करते हुए भी दिखाई देंगे.तिलक पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किसान बेहतर फसल तरफ आगे बढ़े. इसको लेकर विभिन्न प्रकार के शोध किए जाते हैं. अब इन शोध के परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ सामुदायिक रेडियों एफएम 90.8 पर चर्चा करते हुए भी दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि समय-समय पर फसल को लेकर किसानों को क्या विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जिससे की आय दोगुनी हो. इसको लेकर भी एक्सपर्ट अपनी राय साझा कर सकेंगे. इसी के साथ-साथ युवाओं को रोजपरक प्रत्येक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.
स्टूडेंट को मिलेगा भरपूर फायदाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से एक बार फिर रेडियों को वह उपलब्धि दिलाई है, जिसके लिए रेडियो एफएम को जाना जाता है. ऐसे में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट को भी इसका बड़ा फायदा होगा. आज रेडियो एफएम के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं रहती हैं.इस तरह मिलेगा फायदाऐसे में वह सभी स्टूडेंट यहां प्रैक्टिस भी कर सकेंगे. विभिन्न एक्सपोर्ट के माध्यम से उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी. वहीं शिक्षक डॉ मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य सरकारी योजनाएं सहित अन्य प्रकार के विभिन्न पहलुओं पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी. जिससे कि आम जनमानस में जागरूकता रहे. वह इसका फायदा लेकर अपने जीवन में सुधार कर सकें. बताते चलें कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट को भी इसकी प्रैक्टिस कराई जाएगी. जिससे कि वह अपने भविष्य को भी सवार सके सकें..FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 15:39 IST
Source link
New revelations regarding Ankita Bhandari murder case spark protests against BJP in Uttarakhand
DEHRADUN: Uttarakhand’s infamous Ankita Bhandari murder case has once again gained political attention as social media posts made…

