Uttar Pradesh

CCSU: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आज से भरे जाएंगे UG-PG के प्राइवेट फॉर्म, जानें डिटेल



विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में व्यक्तिगत रूप से संचालित स्नातक स्तर में बीए, बीकॉम, प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं परास्नातक स्तर पर एमए, एमका‌‌म पाठ्यक्रम के परीक्षा फार्म का इंतजार कर रहे स्टूडेंट का इंतजार अब खत्म हो गया है. 25 नवंबर देर शाम विश्वविद्यालय द्वारा सीसीएसयू की मुख्य वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. सर्कुलर के अनुसार छात्र-छात्राएं 26 नवंबर से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के अनुसार स्टूडेंट 26 नवंबर से जहां ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है. इतना ही नहीं 27 दिसंबर तक स्टूडेंट अपने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को संबंधित कॉलेज में जाकर जमा कर सकते हैं. वहीं दूसरी और संबंधित संस्थान द्वारा एनार सहित परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में 28 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं.

इन युवाओं को मिलता है फायदाबताते चलें कि सीसीएसयू से संबंधित कॉलेज से जो भी स्टूडेंट प्राइवेट माध्यम से अध्ययन करते हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट को कक्षाओं में आने की आवश्यकता नहीं होती है. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के साथ ही हर साल प्राइवेट छात्र-छात्राओं की भी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है. उन परीक्षा में उत्तीर्ण स्टूडेंट को विश्वविद्यालय द्वारा नियमों के अंतर्गत मार्कशीट और डिग्री उपलब्ध कराई जाती है. जिसके माध्यम से वह सरकारी प्राइवेट क्षेत्र में आसानी से जब प्राप्त कर पाते हैं.

जारी किया गया सर्कुलरअधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/  पर अध्ययन कर सकते हैं. क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फार्म के नियम सहित अन्य प्रक्रियाओं को लेकर एक अलग सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसमें पूरी विधि फॉर्म भरने की समझाया गया है.
.Tags: Career Guidance, Educatin, Local18FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 09:06 IST



Source link

You Missed

SC's three-judge bench to hear whether litigant should first approach sessions court for anticipatory bail
Top StoriesNov 12, 2025

सीजेआई की तीन सदस्यीय बेंच को सुनवाई के लिए कहा गया है कि क्या याचिकाकर्ता पहले सेशन कोर्ट में अपेक्षित जमानत के लिए आवेदन करना चाहिए

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय की एक तीन सदस्यीय बेंच यह तय करेगी कि यह “दल का चयन” है…

Scroll to Top