Uttar Pradesh

CCSU:चार सितंबर को जारी होगी बीफार्मा की प्रथम मेरिट लिस्ट, 6 तक होंगे प्रवेश, जानें पूरी प्रक्रिया



विशाल भटनागर/मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी से जिन स्टूडेंट्स ने बीफार्मा प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराए थे. ऐसे सभी स्टूडेंट की प्रथम मेरिट लिस्ट चार सितंबर को जारी की जाएगी. जिसको लेकर सीसीएसयूप्रशासन द्वारा मुख्य वेबसाइट पर सर्कुलर जारी किया गया है.

विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह द्वारा वेबसाइट पर जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीफार्मा प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2023-24 की प्रथम मेरिट 4 सितंबर को जारी की जाएगी. इस मेरिट के अनुसार 6 सितंबर यानी 3 दिन तक प्रवेश संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्टूडेंट को समय दिया जाएगा.

जानिए पूरी प्रक्रियाऐसे में स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन आईडी से अपना पंजीकरण फार्म और ऑफर लेटर डाउनलोड कर लें. उसके बाद संबंधित पंजीकरण फार्म, ऑफर लेटर के साथ अपने हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट सहित अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र, मूल निवास ,आधार सहित प्रमाण पत्र को लेकर चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं.

इन बातों का रखें विशेष ध्यानविश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. अगर उसमें आपका नाम आ गया है. उसके बावजूद भी अगर आप एडमिशन प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं करते हैं. तो ऐसे सभी स्टूडेंट को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सिर्फ ओपन मेरिट में ही सीटें रिक्त होने पर अवसर दिया जाएगा.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली द्वितीय मेरिट लिस्ट में उन छात्रों के नाम नहीं होंगे. जिनका प्रथम मेरिट में नाम आ चुका है. ऐसे में समय रहते ही प्रवेश प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर ले. अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइटhttps://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/ पर विजिटकर सकते हैं. क्योंकि कई बार टेक्निकल कारण से प्रक्रिया में परिवर्तन भी हो जाता है.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 22:41 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

यह फल है सेहत और सुंदरता का खजाना, डाइटिंग से लेकर दिल तक रखेगा फिट, रोजाना खाने से मिलेंगे गज़ब के फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता एक ऐसा स्वादिष्ट और सस्ता फल है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.…

Very heavy rains flood Kolkata, halt normal life; three die from electrocution
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया, जिससे दैनिक जीवन पूरी तरह से ठप हो गया; तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदiram…

Scroll to Top