Uttar Pradesh

CBSR 12th Result: परफेक्ट 500 अंक लाकर टॉप करने वालीं बुलंदशहर की तान्या क्या बनना चाहती हैं, जानें



बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की बेटी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में परचम लहरा दिया है. बुलंदशहर की तान्या सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में परफेक्ट 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आते ही तान्या के घर और आसपास में खुशी की लहर दौड़ गई. सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज यानी शुक्रवार को जारी किया गया.
जब सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हुए तो बुलंदशहर की बेटी का कमाल देखने को मिला और तान्या को 500 की परीक्षा में पूरे 500 अंक हासिल हुए. तान्या सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. तान्या को हर विषय में पूरे-पूरे नंबर मिले हैं. तान्या की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार वाले, बल्कि स्कूल और समाज भी काफी खुश है. इस दौरान तान्या ने कहा कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं.
CBSE 10th, 12th Result 2022: बुलंदशहर की तान्या सिंह ने किया टॉप, हासिल किए 500 में से 500 अंक
सीबीएसई के नतीजे आने के बाद टॉपर तान्या सिंह ने कहा कि मैं मम्मी-पापा और स्कूल-टीचर को इसका क्रेडिट देना चाहती हूं. मैं आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं और ग्रेजुएशन में हिस्ट्री ऑनर्स लूंगी. उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और टीचर काफी खुश हैं. मुझे इस रिजल्ट से काफी अच्छा लग रहा है.
दरअसल, पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 2021-22 अकादमिक सत्र के लिए दो सत्रों में आयोजित की गईं. सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि थ्योरी पेपर (सैद्धांतिक परीक्षा) के लिए प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया है जबकि द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया है. प्रैक्टिकल पेपर (व्यावहारिक परीक्षा) के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को महत्व दिया गया है.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी. हालांकि, पिछले साल के 99.37 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सीबीएसई ने पिछले साल विशेष आकलन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किए थे क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाएं नहीं करायी जा सकी थीं, लेकिन इस बार परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की गयीं.
CBSE Class 12 Result 2022 जारी, लखनऊ से कानपुर तक, कहां-कौन बना टॉपर; जानें UP के हर जिले का हाल
सीबीएसई ने कहा कि 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी था जबकि 2019 में यह 83.40 फीसदी था. बोर्ड ने इस साल भी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की है। वह 2020 से मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है जब महामारी के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे. कुछ छात्रों और स्कूलों ने दावा किया कि उन्हें आधिकारिक घोषणा से काफी पहले नतीजे मिल गए थे. इस साल 94.54 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की है जबकि 91.25 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा. कुल 33,432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है जबकि 1,34,797 छात्रों ने 90 फीसदी अंक हासिल किए. साथ ही कुल 67,000 छात्रों को पूरक आया है.
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड समिति ने समिति की सिफारिशों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया. सिफारिशों को स्वीकार करने का फैसला किया गया और प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व तथा द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत महत्व दिया गया. प्रैक्टिकल पेपर (व्यावहारिक परीक्षा) के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को महत्व दिया गया है. ’
जवाहर नवोदय विद्यालयों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और उसके 98.93 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास कर ली. इसके बाद केंद्रीय तिब्बत स्कूल प्रशासन (सीटीएसए) द्वारा संचालित स्कूलों के 97.96 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, केंद्रीय विद्यालयों के 97.04 प्रतिशत, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों के 94.81 प्रतिशत, सरकारी स्कूलों के 93.38 प्रतिशत और निजी स्कूलों के 92.20 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bulandshahr news, CBSE board results, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 13:54 IST



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Scroll to Top