CBSE Result: सलाखों के पीछे रहकर दी परीक्षा, 8 कैदियों ने बनाया रिकॉर्ड, पास किया बोर्ड एग्जाम

admin

authorimg

Last Updated:May 13, 2025, 17:49 ISTCBSE Result: सलाखों के पीछे रहकर भी आठ किशोरों ने अपने आपको साबित कर दिखाया. उन्होंने मेहनत और लगन से पढ़ाई की और 10वीं बोर्ड का एग्जाम पास किया. परीक्षा पास कर उनके चेहरों पर खुशी नजर आई.8 किशोर बंदियों ने बोर्ड एग्जाम पास किया.
हाइलाइट्सकिशोर बंदीगृह में जश्न का माहौल.8 बंदियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की.सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया गया.बुलंदशहरः लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया. परीक्षार्थियों को बेसब्री से इस दिन का इंतजार था. इस परीक्षा में आम बच्चों के साथ ही सलाखों के पीछे रहकर एग्जाम देने वालों ने भी रिकॉर्ड बनाया. जिले के किशोर बंदीगृह के आठ बच्चों ने भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर एग्जाम पास किया है. उन्होंने उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के राजकीय संप्रेक्षण गृह, यानी किशोर बंदीगृह में जश्न का माहौल है. मंगलवार को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जारी हुए. इसी के साथ इन बंदियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है, संप्रेक्षण गृह में विभिन्न मुकदमों में निरुद्ध कुल 60 किशोर बंदियों में से 8 किशोर ऐसे थे, जिन्होंने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी थी. खास बात यह रही कि इन सभी ने परीक्षा न सिर्फ पास की, बल्कि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर खुद को साबित भी किया है.

बच्चों ने मन लगाकर की थी पढ़ाई

संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक रमेश यादव ने बताया कि किशोर बंदी गृह में शिक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है. इन बच्चों को बेहतर वातावरण, नियमित कक्षाएं और मार्गदर्शन दिया जाता है. रमेश यादव के मुताबिक, यह उपलब्धि इस प्रयास का ही परिणाम है. इन किशोरों ने यह दिखा दिया है कि सही दिशा मिले तो हर अंधेरा छंट सकता है. वाकई, ये बच्चे समाज को एक अहम संदेश दे रहे हैं कि गलती करना जीवन का अंत नहीं, बल्कि सुधार का एक मौका हो सकता है. आज इन किशोरों की मेहनत और हौसले ने न केवल उन्हें खुद पर गर्व करने का मौका दिया है, बल्कि पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बदलाव संभव है अगर मौका मिले, तो हर कोई सुधार सकता है.

यहां देखें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. साथ ही digilocker.gov.in पर रिजल्ट देखने की सुविधा है. इसके साथ ही डिजिलॉकर की ऐप पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा. डिजिलॉकर पर भी ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है. इसलिए अकाउंट पहले से एक्टिव कर लें. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उमंग वेबसाइट/ऐप, IVRS और SMS सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Mahesh Amrawanshiमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Bulandshahr,Bulandshahr,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसलाखों के पीछे रहकर दी परीक्षा, 8 कैदियों ने बनाया रिकॉर्ड, पास किया एग्जाम

Source link