CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट क्या आज होगा जारी? पढ़िए यहां हर अपडेट्स

admin

घुंघराले बालों में कंघी तो नहीं करते आप? जानें कर्ली हेयर केयर का सही तरीका

Live nowLast Updated:May 07, 2025, 09:59 ISTCBSE Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. 42 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी. रिजल्ट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं.CBSE Result 2025 Live: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है.CBSE Result 2025 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है. हालांकि आधिकारिक तिथि की घोषणा अभी बाकी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट 7 मई से 12 मई के बीच जारी होने की संभावना है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इस साल, CBSE ने 7,842 परीक्षा केंद्रों और 26 अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया. इस बार 42 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 24.12 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 17.88 लाख छात्र कक्षा 12वीं के थे. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12 के पेपर 4 अप्रैल 2025 को समाप्त हुए थे. सभी स्कूलों ने 14 फरवरी तक प्रैक्टिकल अंक पहले ही जमा कर दिए थे.

CBSE Result 2025 इन वेबसाइटों से करें चेकएक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.cbse.gov.inresults.cbse.nic.incbseresults.nic.in

CBSE Board रिजल्ट इन Alternative Ways से करें चेकडिजिलॉकर (आधार से जुड़े मोबाइल नंबर या स्कूल द्वारा जारी पिन से लॉगिन करें)UMANG ऐपSMS सेवा (रिजल्ट घोषित होने के बाद साझा किया जाने वाला नंबर)कुछ क्षेत्रों में IVRS सुविधा भी उपलब्ध होगी.

रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारीरिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड आईडी की जानकारी दर्ज करनी होगी. जो रिजल्ट ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होंगे, वे प्रोविजनल होंगे. विभिन्न सूत्रों के अनुसार कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93% से अधिक रहने की उम्मीद है, जबकि कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत दर 87-88% के बीच रहने का अनुमान है.

पिछले साल का प्रदर्शनवर्ष 2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% था, जबकि कक्षा 12वीं में यह 87.98% रहा है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. कक्षा 12वीं में 91.52% लड़कियों ने सफलता प्राप्त की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12% रहा है. त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा और चेन्नई जैसे क्षेत्र पिछले साल बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले क्षेत्र रहे थे.

ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट cgbse.nic.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे चेक
CBSE Result 2025 Live: मोबाइल से ऐसे देखें सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्टजिन छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक या तकनीकी समस्याओं के कारण अपना रिजल्ट देखने में दिक्कत होती है, उनके लिए UMANG ऐप एक उपयोगी विकल्प है. छात्र अपने Android या iOS डिवाइस पर UMANG ऐप डाउनलोड करके लॉग इन करें और वहां से CBSE 12वीं का रिजल्ट तुरंत एक्सेस कर सकते हैं. यह तरीका खासतौर पर उन छात्रों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें वेबसाइट तक पहुंचने में कठिनाई होती है.
homecareerसीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट क्या आज होगा जारी? पढ़िए यहां हर अपडेट्स

Source link