Last Updated:May 14, 2025, 06:56 ISTCBSE Exam Success Story: सुल्तानपुर की अदीबा खुर्शीद ने CBSE हाई स्कूल परीक्षा में 99.2% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया और जामिया मिलिया इस्लामिया की 11वीं प्रवेश परीक्षा में 9वीं रैंक पाई. उनकी …और पढ़ेंSultanpur News: सुल्तानपुर की अदीबा को सीबीएसई हाईस्कूल मेमिले 99.2% मार्क्स हाइलाइट्सअदीबा ने CBSE हाई स्कूल में 99.2% अंक प्राप्त किए.जामिया मिलिया इस्लामिया की 11वीं प्रवेश परीक्षा में 9वीं रैंक पाई.अदीबा की सफलता जिले की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा बनी.अजीत गिरी/सुल्तानपुर. सुल्तानपुर की मेधावी छात्रा अदीबा खुर्शीद ने दोहरी सफलता हासिल की है. CBSE बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में उन्होंने 99.2% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया. अदीबा अमहट स्थित सूर्या अकादमी में पढ़ती हैं. इसके साथ ही अदीबा ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की 11वीं प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक हासिल की है. 14 वर्षीय अदीबा चार बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनके पिता खुर्शीद अहमद दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर खैंचिला में शिक्षक हैं. उनकी माता राबिया बतूल गृहिणी हैं.
अदीबा की इस उपलब्धि ने जिले के शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ा दी है. समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. उनकी यह सफलता जिले की अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है.
अदीबा ने कहा, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं यही कहना चाहूंगी कि हमें इसी तरह से मेहनत करते रहना चाहिए और अच्छे तरीके से पढ़कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और सफल बनना चाहिए. मैं अपने मां-बाप को सबसे पहले अपनी सफलता का श्रेय देना चाहूंगी जिन्होंने हमें हर पल प्रेरित किया. मैं भविष्य में एक अच्छी IITian बनना चाहती हूं. मैं हर रोज का लक्ष्य बनाती थी और जब मेरा वह लक्ष्य पूरा हो जाता था तो मेरा पूरा काम उस दिन का खत्म हो जाता था. क्योंकि गुणवत्ता मात्रा से अधिक महत्वपूर्ण है.”
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्राइमरी टीचर की बेटी अदीबा ने किया कमाल, हाईस्कूल में मिले 99.2% मार्क्स