Uttar Pradesh

Case registered against 800 farmers who locked Noida Authority nodbk



नोएडा. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यालय के गेट पर ताला लगाने और कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले आरोपी किसानों (Kisan Andolan) के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, इसे मामले में नोएडा प्राधिकरण ने 800 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी है.अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत की है कि किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, सुधीर चौहान, उदल, सोनू, अंकित, ओमवीर, बिजेंदर सहित 38 आरोपियों समेत करीब 800 किसानों ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के गेट पर ताला लगा दिया. तथा प्राधिकरण कार्यालय में तैनात लोगों को बंधक बनाया और सरकारी कार्य में बाधा डाला. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि इससे पूर्व भी किसान परिषद के नेताओं के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में कई मामले दर्ज हो चुके हैं. आबादी के निस्तारण, बढे़ हुए दर से मुआवजा देने तथा आवासीय भूखंड आवंटित करने की मांग को लेकर 81 गांव के किसान करीब दो माह से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
आबादी की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैंकिसान नेता सुखबीर खलीफा ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं. किसानों की जमीन लेने के बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारी ना तो उन्हें उचित मुआवजा दे रहे हैं, ना ही उनकी आबादी की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं.
बोर्ड के माध्यम से कराना चाहते हैं न की शासन के स्तर परवहीं, बीते 24 अक्टूबर को खबर सामने आई थी कि पिछले दो माह से नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों और प्राधिकरण के बीच किसानो की मांगों को लेकर सहमति बन गई. किसानों को अब वार्ता के लिए समय दिया गया था. भारतीय किसान परिषद के जितेंद्र ने बताया था कि मीटिंग में मुआवजा और जमीन का इस्तेमाल कमर्शियल की हमारी मांगे मान ली गई हैं. लेकिन हम इसे बोर्ड के माध्यम से कराना चाहते हैं न की शासन के स्तर पर.
(इनपुट- भाषा)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Scroll to Top