Sports

Car racer K E Kumar dies in crash at National Car Racing Championship Chennai after rishabh pant car accident watch video | Car Accident: खौफनाक कार-एक्सीडेंट के बाद इस खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में पसरा मातम



Car Racer Dies after Accident: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद सभी लोग सकते में थे. दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते हुए उनकी कार के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे. उन्हें देहरादून के अस्पताल में शिफ्ट किया गया जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया था. फिलहाल वह मुंबई के हॉस्पिटल में हैं. अब एक और खिलाड़ी से जुड़ी बहुत बुरी खबर सामने आई. भारत के एक खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है.  
भारतीय रेसर की मौत
भारत के मशहूर रेसर केई कुमार की एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के दौरान मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुए हादसे के कारण मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब कुमार की गाड़ी सुबह सलोन कार रेस के दौरान दूसरे प्रतिद्वंद्वी की कार से टकरा गई. कार ट्रैक से छिटककर घेरे से टकराई और फिर पलटी खा गई.
Video वायरल
सोशल मीडिया पर कार रेस के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे केई कुमार से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केई कुमार की सफेद रंग की कार अचानक से ट्रैक से हट गई. फिर एक अन्य प्रतिद्वंद्वी की कार से लगते हुए ट्रैक से हटकर पलट गई. कुछ ही मिनटों में रेस को रोक दिया गया और कुमार को मलबे से निकाला गया.
The crash that led to the death of veteran racer K.E. Kumar at the Madras International Circuit pic.twitter.com/jht1ysdzEv
— Santhosh Kumar (@giffy6ty) January 8, 2023
अस्पताल पहुंचे लेकिन…
कुमार को एंबुलेंस से तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के पूरे प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. टूर्नामेंट के चेयरमैन विकी चंडोक ने इस पर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कुमार अनुभवी रेसर थे. मैं उन्हें कई साल से जानता था. एमएमएससी और पूरा रेसिंग जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है. उनके परिवार के प्रति सांत्वना.’ मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कुमार के सम्मान में दिन की बाकी रेस रद्द कर दी गई. (Input: PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top