Sports

Captain Statement Steve Smith says KL and Surya batted brilliant india beat Australia 2nd odi indore | टीम की हार में सबसे बड़ा विलेन बना 31 साल का ये खिलाड़ी, कप्तान ने लिया नाम!



Captain Statement, IND vs AUS 2nd ODI: भारतीय टीम ने इंदौर में रविवार को खेले गए वर्षा बाधित दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 99 रनों से हरा दिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 2 खिलाड़ियों के नाम सबसे ऊपर लिए.
भारतीय बल्लेबाजों का कमालइंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत ने 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया. ओपनर शुभमन गिल (104), श्रेयस अय्यर (105) ने शतक जमाए जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों का योगदान दिया. इसके बाद बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 53 और सीन एबॉट ने 54 रन बनाए. वहीं, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए.
क्या बोले कप्तान
हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बात रखी. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जब हम इंदौर आए तो ये एक अच्छा विकेट लग रहा था. उन्हें (टीम इंडिया) श्रेय जाता है, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच हमसे छीन लिया. फिर केएल राहुल और सूर्यकुमार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी.’ इंदौर में पैट कमिंस को आराम दिया गया था जिसके कारण स्मिथ ने टीम की कमान संभाली.
वर्ल्ड कप है लक्ष्य
स्मिथ ने आगे कहा, ‘बारिश के बाद विकेट चिपचिपा सा हो गया और गेंद घूमने लगी. हम दक्षिण अफ्रीका और यहां लगातार कई (मैच) हारे हैं. हमें कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है, उम्मीद है कि हम अगले मैच में इसे बदल देंगे. अभी हमारे पास कुछ दिन हैं, हम विश्व कप की दिशा में काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम सीरीज के आखिरी मैच में इस परिणाम को पलट देंगे.’
हार का सबसे बड़ा विलेन
ऑस्ट्रेलिया की हार का सबसे बड़ा विलेन 31 साल का एक पेसर बन गया. ये गेंदबाद कोई और नहीं, बल्कि सीन एबॉट (Sean Abbott) हैं. अपने करियर का 17वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे सीन एबॉट ने एक विकेट तो लिया लेकिन 10 ओवर में 91 रन लुटा दिए. सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने लुटाए लेकिन उन्होंने टीम को 2 विकेट निकालकर दिए. वहीं, 27 साल के स्पेंसर जॉनसन 8 ओवर में 61 रन देकर खाली हाथ रहे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

अभेद्य बना दिशा पाटनी का घर, 4 सब-इंस्पेक्टर, 24 सशस्त्र सिपाही तैनात, रविंद्र‑अरुण के एनकाउंटर के बाद बढ़ी सुरक्षा

Last Updated:September 17, 2025, 23:46 ISTDisha Patani House Firing Case: गाजियाबाद में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग…

Alert sounded for extended vigil along Indo-Nepal borders in wake of recent unrest: Officials
Top StoriesSep 18, 2025

इंडो-नेपाल सीमाओं पर हाल के अस्थिरता के मद्देनजर विस्तारित सतर्कता के लिए चेतावनी जारी की गई: अधिकारी

भारतीय सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण है नेपाल सीमा: आतंकवादी और अपराधी भारत में प्रवेश करने की कोशिश…

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
Top StoriesSep 18, 2025

कश्मीर में मध्यमार्गी आवाज़ वाले वरिष्ठ हुर्रियत नेता प्रोफेसर अब्दुल ग़नी भट 90 वर्ष की आयु में चले गए

श्रीनगर: वरिष्ठ अलगाववादी नेता और हुर्रियत सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल गनी भट का बुधवार शाम को…

Scroll to Top