Sports

CAPTAIN STATEMENT Punjab Kings Lost ipl 2023 match to mumbai indians shikhar dhawan on bowlers | PBKS vs MI: 214 रन बनाकर भी हार गया पंजाब, कप्तान शिखर धवन ने सरेआम ले लिया इस खिलाड़ी का नाम



Shikhar Dhawan Statement, PBKS vs MI: रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. मुंबई ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए, जिसके बाद मुंबई ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने हार की वजहों पर चर्चा की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन (42 गेंदों पर नाबाद 82 रन) की शानदार पारी की मदद से 3 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (41 गेंदों पर 75 रन) और सूर्यकुमार यादव (31 गेंदों पर 66 रन) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा. मुंबई ने 9 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की, जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं. पंजाब को 10 मैचों मेें 5वीं हार झेलनी पड़ी. अब मुंबई टीम छठे जबकि पंजाब 7वें नंबर पर है.
हारने के बाद ये बोले कप्तान शिखर धवन
शिखर धवन ने मुकाबले में मिली करारी हार के बाद कहा, ‘हमने काफी अच्छी शुरुआत की और सोचा कि यह बहुत अच्छा टोटल है लेकिन दुर्भाग्य से हम इसका बचाव नहीं कर सके. मुझे लगता है कि, बेशक ऋषि (धवन) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से हमने काफी ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी की. फिर ईशान किशन और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) ने मैच को हमसे दूर कर दिया.’
गेंदबाजी से नाखुश
पंजाब के कप्तान धवन अपनी टीम की गेंदबाजी से नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा, ‘हमें कड़ी गेंदबाजी करनी चाहिए थी क्योंकि हमने देखा कि यह बहुत अच्छा विकेट है, हमने सोचा कि गति में बदलाव काफी काम होगा और मुझे लगता है कि नाथन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों ने आज कदम नहीं बढ़ाया. मैदान पर ओस थी और विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था, मुझे लगा कि अगर एक स्पिनर हिट हो जाता है तो रनों को रोकना मुश्किल हो जाता है.’ 
ये भी पढ़ें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top