Sports

Captain Shakib Al Hasan Statement after Bangladesh crashed out of Asia Cup 2023 beat india in super 4 match | Asia Cup 2023 : एशिया कप से बाहर होने पर बुरी तरह भड़के कप्तान, सबके सामने इस खिलाड़ी का लिया नाम!



Captain Statement, IND vs BAN : बांग्लादेश ने भले ही एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के मैच में शुक्रवार रात भारतीय टीम को मात दी लेकिन उसका सफर वहीं खत्म भी हो गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच के बाद अपनी बात रखी. 
बांग्लादेश की रोमांचक जीतशाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में भारत को 6 रन से हरा दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने कप्तान शाकिब (80) और तौहीद हृदय (54) के अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट पर 265 रन बनाए, इसके बाद टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई.
शाकिब ने दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने उन लोगों को मौका दिया, जो ज्यादा नहीं खेले हैं. कोलंबो में पिछले कुछ मैचों के बाद हमने सोचा था कि स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत के खिलाफ मुकाबले में मैं जल्दी उतरा और क्रीज पर बिताने के लिए मेरे पास वक्त था. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था जहां पेसर्स को मदद मिली. जब गेंद पुरानी हो गई तो ये और आसान हो गया.’ शाकिब ने मेहदी हसन को लेकर कहा, ‘ये गेंदबाजी करने का आसान समय नहीं था, वह गेंदबाजी करने आए और हमें सफलता दिलाई. उन्होंने अंत में पांच ओवर भी फेंके जो एक स्पिनर के लिए आसान नहीं होते हैं.’
खिलाड़ियों की चोट से निराश
शाकिब इस बीच अपनी टीम के खिलाड़ियों की चोट को लेकर निराश दिखे. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ मैच में तंजीम हसन ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट निकालकर दिए. हमें बहुत अच्छी टीम मिली है. बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल हो गए और कुछ अंदर-बाहर होते रहे. इससे हमें बड़ा नुकसान हुआ. मुझे लगता है कि हम विश्व कप में एक खतरनाक टीम होंगे.’
गिल ने जड़ा शतक, फिर भी हारी टीम
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस मैच में बांग्लादेश के 3 विकेट 28 रन तक गिर गए. फिर शाकिब ने 85 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 80 रन बना दिए. तौहीद ने 54 और नासुम अहमद ने 44 रनों का योगदान दिया. भारतीय पारी 49.5 ओवर में 259 के कुल स्कोर पर खत्म हो गई. ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा और 133 गेंदों पर 121 रनों की अपनी पारी में 8 चौके, 5 छक्के जड़े. शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.



Source link

You Missed

SC slams authorities over Delhi’s alarming pollution levels
Top StoriesNov 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के चिंताजनक प्रदूषण स्तरों के संबंध में अधिकारियों पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: दिल्ली की बढ़ती हुई वायु प्रदूषण के स्तर के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए,…

Who Is Michael Wolff? About Author Involved in Trump-Epstein Emails – Hollywood Life
HollywoodNov 14, 2025

माइकल वोल्फ कौन हैं? ट्रंप-ईस्टीन ईमेल्स में शामिल लेखक के बारे में जानकारी – हॉलीवुड लाइफ

माइकल वोल्फ का विवादित नाम फिर से उजागर हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बारे…

Congress claims RSS engaged 'one of Pak's official lobbying arms' to espouse interests in US; Sangh rejects charge

Scroll to Top