India vs Australia, Pat Cummins Statement : भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. ये मैच चेन्नई में कल यानी 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय बॉलिंग अटैक को लेकर बड़ी बात कही.
गेंदबाजों से बचना चुनौतीऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में चेपॉक की धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच पर भारतीय स्पिनरों से निपटना उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. भारत इस मैच में अपने तीनों स्पिनर कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के साथ उतर सकता है. कमिंस ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उनके पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, खासतौर से घरेलू परिस्थितियों में उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसलिए हमारे लिए ये एक चुनौती होगी.’
‘आईपीएल का अनुभव काम आएगा’
पैट कमिंस को उम्मीद है कि भारत के स्पिनरों के खिलाफ खेलने का पिछला अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात ये है कि हमने उनका कई बार सामना किया है. इसलिए हमारे बल्लेबाजों की उनके खिलाफ खेलने के लिए अपनी रणनीति होगी. हमें कुछ मौकों पर उनके खिलाफ सफलता मिली है जबकि कुछ अवसरों पर उन्होंने हमारे खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की.’ कमिंस को इसके साथ ही उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलने का अनुभव ही टीम के काम आएगा.
वॉर्नर बाएं या दाएं हाथ से करेंगे बैटिंग?
पेसर कमिंस ने कहा, ‘हम इस मैदान पर अक्सर खेलते रहे हैं. अक्सर देखा गया है कि जब भी हम भारत का दौरा करते रहे हैं यहां जरूर मैच होता है. हमारे कुछ खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते रहे हैं, इससे हमें मदद मिल सकती है.’ डेविड वॉर्नर ने अश्विन से निपटने के लिए हाल में इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में दाएं हाथ से बल्लेबाजी की थी. कमिंस ने रविवार को होने वाले मैच में इस तरह की किसी संभावना से इनकार भी नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि वॉर्नर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करेंगे या दाएं हाथ से. वैसे वो बाएं हाथ से अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन उनकी रणनीति क्या होगी, इसके लिए इंतजार करना होगा.’
स्टॉयनिस पर ये बोले कमिंस
कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि टीम मैनेजमेंट ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) की फिटनेस पर करीबी नजर रखे हुए है जो हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम टॉस के समय अपनी टीम की घोषणा करेंगे. स्टॉयनिस के अभी खेलने की संभावना है. हम मैच शुरू होने तक उनकी फिटनेस पर गौर करेंगे.’ (एजेंसी से इनपुट)
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…