Sports

Captain Day ODI World Cup 2023 all captains statement rohit sharma kane williamson jos buttler babar azam



Captain Day, ODI World Cup-2023 : क्रिकेट का महाकुंभ अब शुरू होने को है. भारत की मेजबानी में कल यानी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का आगाज हो जाएगा. इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर कप्तान चाहता है कि वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी उसकी टीम के खिलाड़ी उठाएं. टूर्नामेंट शुरू होने से एक रात पहले सभी कप्तान गरजे और उन्होंने हुंकार भरी है.
हम भी एक ही नाव में सवारइंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि 2019 के विश्व कप में खिताबी जीत को लंबा समय बीत गया है. वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले उद्घाटन मैच से पूर्व अन्य 9 टीमों की तरह एक नाव पर सवार हैं. आईसीसी के ‘कैप्टन डे’ समारोह के दौरान सभी 10 टीमों के कप्तानों ने 45 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट से पहले अपनी बात रखी. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने कहा, ‘हम खुद को गत चैंपियन के रूप में नहीं देखते. हम भी टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर यहां बैठे अन्य लोगों की तरह एक नाव पर सवार हैं. हमारी टीम तैयार है और सभी बेहद उत्साहित हैं. हम सभी जानते हैं कि भारत क्रिकेट खेलने के लिए कितना शानदार स्थान है और हम टूर्नामेंट के कल से शुरू होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं.’
4 साल में काफी बदलाव
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि पिछले 4 साल में टीमों में काफी बदलाव हो गया है. उन्होंने कहा, ‘जैसे कि जोस ने कहा हम सभी एक नया टूर्नामेंट खेलने के लिए आए हैं और हर टीम समान स्थिति में है. नए सिरे से शुरुआत करेगी. टीम बदल गई हैं तथा आपको विरोधी टीम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने खेल पर फोकस करना होगा.’
कितने टूर्नामेंट जीते, इससे फर्क नहीं
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम पूर्व की चैंपियन टीमों की तरह प्रदर्शन करने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने पूर्व में कितने टूर्नामेंट जीते, आप उसका बहुत अधिक श्रेय नहीं ले सकते. हमारे कुछ खिलाड़ी 2015 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे. इससे निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टीमों के अधिक अनुकूल था.’ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा कि आईपीएल में खेलने का अनुभव सभी टीमों के काम आएगा. उन्होंने कहा, ‘कई ऐसी टीम हैं जिनके खिलाड़ी भारत में खेलते रहे हैं, जिन्होंने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए हम ये नहीं कह सकते हैं कि इसका केवल हमें फायदा मिलेगा.’
हम छाप छोड़ने को तैयार
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि उनके खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘ये हमारे लिए उत्साह का वक्त है. हमारी टीम हाल में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझती रही लेकिन हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हर खिलाड़ी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है.’ अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘हमारा मजबूत पक्ष स्पिन विभाग है, लेकिन मेरा मानना है कि हमने पिछले कुछ साल में कड़ी मेहनत की है.’
अब वक्त आ गया है कि…
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, ‘हमने बहुत अच्छी तैयारी की है और हमारी टीम एक ग्रुप के रूप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब समय आ गया है जबकि हमारी टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करे.’ नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, ‘क्वालिफायर्स आसान नहीं था लेकिन मुझे खुशी है कि हमारे खिलाड़ियों ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि वहां से मिले आत्मविश्वास का हमें यहां फायदा मिलेगा.’ (एजेंसी से इनपुट)



Source link

You Missed

भारत-पाकिस्तान मैच से कुछ हासिल नहीं होगा, J&K के डिप्टी CM ने क्यों कहा ऐसा?
Uttar PradeshSep 21, 2025

प्लासियो मॉल में विवाद से मची अफरातफरी, गार्ड को लगी गोली, बाउंसरों ने युवकों-युवती को पीटा, केस दर्ज

लखनऊ के प्लासियो मॉल में शुक्रवार देर रात एक गंभीर घटना हुई. टॉनिक क्लब में मामूली विवाद ने…

Outbreak of Diseases Among Buffaloes in East Godavari Village Controlled
Top StoriesSep 21, 2025

पूर्व गोदावरी जिले के गांव में बैलों में बीमारियों का प्रकोप नियंत्रित किया गया है

काकिनाडा: वेटरनरी बायोलॉजिकल्स और रिसर्च इंस्टीट्यूट (वीबीआरआई) ने पेड़देवम गांव में टाल्लपुड़ी मंडल के पूर्वी गोदावरी जिले में…

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

गाजियाबाद के ये इलाके पावर, प्राइवेसी और प्रेस्टिज के प्रतीक, नेता-बिजनेसमैन की पहली पसंद, जानें लोकेशन

गाजियाबाद के पाँच सबसे सुरक्षित इलाके हैं: जानें कौन से इलाके हैं सबसे सुरक्षित गाजियाबाद एक ऐसा शहर…

Lokesh Says YSRC Behind Break-In of Tirumala Parakamani
Top StoriesSep 21, 2025

लोकेश कहते हैं कि वाईएसआरसी पार्टी के लोगों ने तिरुमला परकामणी में घुसपैठ की थी।

विजयवाड़ा: शिक्षा मंत्री नरा लोकेश ने आरोप लगाया कि यसआरसी नेता तिरुमाला परकमानी से ₹100 करोड़ चोरी करने…

Scroll to Top