Babar Azam Statement, PAK vs AUS: पाकिस्तानी टीम ने बेंगलुरु में शुक्रवार को खूब कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती से पार नही पा सकी. आखिरकार वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से दी मातबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम 300 का आंकड़ा तो पार कर लिया लेकिन अंत में 62 रनों से मैच हार गई. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हुई.
‘वो आपको नहीं छोड़ेंगे…’
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार के बाद कहा, ‘हम गेंद के साथ ज्यादा बेहतर नहीं रहे. अगर आप डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे किसी शानदार बल्लेबाज का कैच छोड़ देंगे तो वो आपको नहीं छोड़ेंगे. ये एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है.’
सुधार की गुंजाइश
बाबर ने आगे कहा, ‘आखिर में कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है. बस लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली. लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो मेरा मैसेज सभी को साफ था – हम ये कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है. रोशनी में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं. पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर होने की जरूरत है.’
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

