Health

Cancer warning on ramen noodles packet stunned public viral video | ‘मौत’ के साथ बिक रहा आपका पसंदीदा नूडल्स! पैकेट पर छपी कैंसर की चेतावनी से लोगों में हड़कंप



इंस्टैंट नूडल्स आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी की फेवरेट बन चुके हैं. चाहे बच्चों का टिफिन हो या ऑफिस से लौटने के बाद भूख मिटाने का तुंरत उपाय है. लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस ‘फास्ट फूड’ की सच्चाई उजागर कर दी है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि एक रेमन नूडल्स ब्रांड के पैकेट पर स्पष्ट तौर पर लिखा है कि इसमें मौजूद कुछ केमिकल्स कैंसर का कारण बन सकते हैं.
इंस्टैंट रेमन नूडल्स अब एक खतरनाक विवाद का हिस्सा बन गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कुछ रेमन नूडल्स के पैकेट पर एक चौंकाने वाली चेतावनी छपी हुई है- “Warning: Cancer and Reproductive Harm” (चेतावनी: कैंसर और प्रजनन को नुकसान पहुंचा सकता है).
यह वीडियो ‘@omggotworms’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसने अपने फॉलोवर्स को चेतावनी देते हुए लिखा, “रुको… रेमन नूडल्स पर ये चेतावनी? कैंसर + प्रजनन नुकसान?? लेबल ध्यान से पढ़ो.” वीडियो में यूजर कई अलग-अलग ब्रांड्स के रेमन नूडल्स के पैकेट पलटता है और हर एक पर यह सूक्ष्म फॉन्ट में लिखी गई चेतावनी दिखाई देती है.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंपवीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स हैरान रह गए कि उनका पसंदीदा स्नैक, जो वे सालों से खाते आ रहे हैं, उसमें ऐसी खतरनाक चेतावनी छिपी हुई थी. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने आंखें खोल दीं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इसमें हेल्दी जैसा कुछ महसूस भी नहीं होता. स्पेगेटी क्यों नहीं खा लेते इसकी जगह?
विशेषज्ञों की चेतावनीडायटीशियन और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स पहले ही लंबे समय से यह चेतावनी देते आ रहे हैं कि ज्यादा मात्रा में प्रोसेस्ड और इंस्टैंट फूड का सेवन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इनमें इस्तेमाल होने वाले प्रिजर्वेटिव्स, फ्लेवर एन्हांसर्स (जैसे मोनोसोडियम ग्लूटामेट – MSG), और पैकिंग मटीरियल में मिले केमिकल्स कैंसर, हार्मोनल गड़बड़ी और फर्टिलिटी पर असर डाल सकते हैं.
कैंसर की चेतावनी क्यों छपी?यह चेतावनी अक्सर कैलिफोर्निया के प्रॉपोजिशन 65 (Proposition 65) के अंतर्गत लगाई जाती है, जिसमें उन सभी प्रोडक्ट्स पर चेतावनी देना अनिवार्य है जिनमें कैंसर या प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व पाए जाते हैं, भले ही वो मात्रा में बहुत कम ही क्यों न हों.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

भेड़ पालन: ये फॉर्मूला आपकी किस्मत पलटने का साबित हो सकता है, 6 महीने में ही शुरू हो जाएगी आय, जानें कैसे शुरू करना है

रामपुर के सुरेशपाल ने सिर्फ 25 भेड़ों से शुरू किया काम और आज उनके पास 70 से ज्यादा…

AP CM Urges Central Team To Recommend Immediate Release Of Relief Funds
Top StoriesNov 12, 2025

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से जल्द से जल्द राहत राशि के वितरण के लिए तत्काल सिफारिश करने का अनुरोध किया है।

विजयवाड़ा: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय टीम को आगाह किया है कि वे विनम्र सिफारिशों के माध्यम से…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Scroll to Top