Cancer Conspiracy Paloma Shemirani 23 Years Death Brother Gabriel Blame Mother Kate For Misinformation | “कैंसर के ट्यूमर से घुटकर मर गई मेरी बहन”, कब्र में मिट्टी भी नहीं दे पाया भाई, ये गलत इलाज बनी वजह

admin

Cancer Conspiracy Paloma Shemirani 23 Years Death Brother Gabriel Blame Mother Kate For Misinformation | "कैंसर के ट्यूमर से घुटकर मर गई मेरी बहन", कब्र में मिट्टी भी नहीं दे पाया भाई, ये गलत इलाज बनी वजह



Paloma Shemirani Death Due To Cancer: इंग्लैंड में रहने वाली पलोमा शेमिरानी, एक 23 साल कैम्ब्रिज (Cambridge) ग्रेजुएथ थीं, उनकी नॉन-हॉजकिन लिंफोमा (Non-Hodgkin lymphoma) के कारण हो गई, ये एक ऐसा कैंसर है जिसका इलाज मुमिकिन है. आरोप है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने अपनी एंटी-वैक्सर (वैक्सीन विरोधी) मां, केट शेमिरानी (Kate Shemirani) की तरफ से प्रमोट की गई अल्टरनेटिव थेरेपी के फेवर में रहते हुए कीमोथेरेपी (Chemotherapy) लेने से इनकार कर दिया था. अब उनके जुड़वां भाई, गेब्रियल शेमिरानी (Gabriel Shemirani), अल्टरनेटिव मेडिसिन और थेरेपी से जुड़ी गलत इंफॉर्मेशन को फैलान के खिलाफ कड़े रेगुलेशन के लिए अभियान चला रहे हैं.
“ठीक हो सकता था कैंसर”द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पलोमा को शुरू में डॉक्टरों ने बताया था कि उनका कैंसर (Cancer) ठीक हो सकता है. हालांकि, अपनी मां के साथ रहने के लिए लौटने के बाद – जो कॉन्सपिरेसी थ्योरी (Conspiracy theory) को बढ़ावा देने और कंवेशनल मेडिसिन का विरोध करने के लिए जानी जाती हैं, इसी वजह पलोमा ने कीमोथेरेपी से इनकार कर दिया. इसके बजाय, उन्होंने कॉफी एनिमा (coffee enemas) सहित एक फेक ट्रीटमेंट को फॉलो किया. ये एक ऐसा तरीका था जिसे ऑस्ट्रेलिया के ‘वेलनेस फ्रॉडस्टर’ बेले गिब्सन (Belle Gibson) ने बढ़ावा दिया था, जिन्होंने कथित तौर पर झूठा दावा किया था कि इससे कैंसर ठीक हो सकता है.
पलोमा शेमिरानी
कौन हैं केट शेमिरानी?केट शेमिरानी, जो पहले एक एनएचएस (NHS) नर्स थीं, उनको साल 2021 में मेंडिकल रजिस्टर से हटा दिया गया था, क्योंकि उन्होंने बार-बार खतरनाक गलत सूचना फैलाई थी, जिसमें ये दावा भी शामिल था कि कोविड 19 (COVID-19) एक धोखा था और एनएचएस की तुलना ऑशविट्ज (Auschwitz) से की थी. उन्होंने खुद को एक “नेचुरल नर्स” के रूप में फिर से रीब्रांड किया और अब अपनी वेबसाइट के जरिए अनप्रूवेन ट्रीटमेंट और हेल्थ कंसल्टेशन देती हैं. 
पलोमा की मां केट शेमिरानी
” मेरी बहन के साथ हुई साजिश”गेब्रियल का मानना है कि उनकी बहन “साजिश वाले दबाव” की शिकार थी, जिसे उनकी मां ने पारंपरिक मेडिसिन पर भरोसा न करने के लिए मैनिपुलेट किया था. वो पलोमा की मौत के बारे में सोचकर अपने दिल टूटने को याद करते हैं, ये बताते हुए कि दिल का दौरा पड़ने के बाद लाइफ सपोर्ट पर रखे जाने के बाद वो अपने ट्यूमर पर घुटकर मर गई थी. गेब्रियल को उनके अंतिम संस्कार के बारे में भी बताया नहीं गया था, फ्यूनरल उनके या उनके भाई को जानकारी के बिना हुआ था.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- Gen Z जरूर करें ये 5 काम, ताकि मिडिल एज में न हो कैंसर का खतरा
“मैं पलोमा को बचा नहीं पाया”गेब्रियल में इस मामले में दखल देने की बहुत कोशिश की थी. पलोमा की सेहत को लेकर डरते हुए, वो साल 2023 में क्रिसमस के दिन उनसे मिलने गए और उन्हें कीमोथेरेपी कराने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया, क्योंकि वो अपनी मां पर बहुत ज्यादा भरोसा करती थीं. गेब्रियल ने हाई कोर्ट के जरिए कानूनी दखल की मांग की, जिसमें जबरदस्ती का आरोप लगाया गया, और सोशल सर्विस तक भी पहुंचे, हालांकि इसको लेकर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई.
बचपन की यादें: पलोमा अपनी भाइयों गेब्रियल और सेबैस्टियन 
मां पर बड़ा इल्जामपलोमा की हालत तेजी से बिगड़ी. जुलाई 2024 में, वह अपनी मां के घर पर गिर गईं और उन्हें रॉयल ससेक्स काउंटी हॉस्पिटल (Royal Sussex County Hospital) ले जाया गया. एक ओस्टियोपैथ (Osteopath) ने उनकी कंडीशन को चार दशकों में देखे गए सबसे खराब मामलों में से एक बताया. पलोमा का 5 दिन बाद निधन हो गया. कोरोनर (Coroner) अधिकारी की जांच चल रही है, लेकिन गेब्रियल ने पहले ही उनकी मां पर इल्जाम लगाया है, उन पर मेडिकल मैनिपुलेशन और लापरवाही का आरोप लगाया है.
मां का आरोपों से इनकारदूसरी तरफ केट सभी आरोपों से इनकार करती हैं, इसके बजाय पैरामेडिक्स पर पलोमा के इलाज को कथित तौर पर गलत तरीके से हैंडल करने का आरोप लगाती हैं. वो जोर देकर कहती हैं कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं बल्कि मेडिकल नेग्लिजेंस से हुई. वो अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए खारिज किए गए चिकित्सा दावों को बढ़ावा देना जारी रखती हैं, जहां वो विटामिन सप्लीमेंट और कंसल्टेशन सर्विसेज बेचती हैं.
अब कमर कस चुके हैं गेब्रियलगेब्रियल, जो अब 24 साल के हैं और इकॉनमी और गणित की स्टडीज कर रहे हैं, दूसरों को इसी तरह की गलत सूचना का शिकार होने से रोकने के लिए डिटरमाइंड हैं. उनका मानना है कि उनकी मां जैसे लोगों, जो सेहत से जुड़े अनवेरिफाइड दावे करते हैं , उनको लाइसेंसी डॉक्टर्स की तरह रेगुलेटरी जांच का सामना करना चाहिए. उन्होंने अनरेगुलेटेड अल्टरनेटिव मेडिसिन इंडस्ट्री के खतरों के बारे में अवेरनेस बढ़ाने के लिए पब्लिकली बात की है.
वो मेडिकल मिसइंफॉर्मेशन को अड्रेस करने के लिए यूके के ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट (Online Safety Act) के एक्सपैंशन का भी सपोर्ट करते हैं. जबकि इस एक्ट का मकसद बच्चों की हिफाजत करना और एडल्ट्स को अवैध सामग्री तक पहुंचने से रोकना है, गेब्रियल का तर्क है कि नुकसानदेह लेकिन कानूनी गलत सूचना अभी भी एक बड़ा खतरा पैदा करती है – खास तौर से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की बात की जाए तो.
कई बार गलत दावे किए जाते हैंग्लोबल वेलनेस इंडस्ट्री, जिसका वर्थ अब 5 ट्रिलियन पाउंड से ज्यादा है, काफी हद तक इरेगुलेटेड है और “नेचुरल” उपचारों के बारे में झूठे दावों से भरा हुआ है. गेब्रियल इस बात पर जोर देते हैं कि हालांकि वो न्यूट्रीशन और लाइफस्टाइल में चेंजेज लाकर हेल्दी बनने को सपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन वो कीमोथेरेपी जैसे साइंटिफिकली प्रूवेन ट्रीटमेंट की जगह नहीं ले सकते.
बहन को इंसाफ मिलेगेब्रियल ने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ पलोमा के इंसाफ के लिए नहीं है, बल्कि फ्यूचर के उन मरीजों के लिए है जिन्हें “वेलनेस” के बहाने खतरनाक विचारधाराओं को बढ़ावा देने वाले करिश्माई लोगों द्वारा गुमराह किया जा सकता है. गेब्रियल की कहानी मेडिकल मिसइंफॉर्मेशन के असल नतीजों की एक दर्दनाक याद दिलाती है – और इससे पहले कि और जानें चली जाएं, जवाबदेही तय करना जरूरी है.
 
मरहूम पलोमा की बीमारी के बारे में जान लीजिएनॉन-हॉजकिन लिंफोमा (Non-Hodgkin Lymphoma) एक तरह का कैंसर है जो शरीर की लिम्फेटिक सिस्टम (Lymphatic system) को अफेक्ट करता है. ये सिस्टम इंफेक्श से लड़ने में मदद करता है. इस बीमारी में लसीका कोशिकाएं (lymphocytes) अनकंट्रोल्ड तरीके से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर बना लेती हैं. इसके लक्षणों में गाठें (सूजी हुई लिम्फ नोड्स), बुखार, थकान, वजन घटना और रात में पसीना आना शामिल हैं. ये कैंसर कई प्रकार का होता है और इसका इलाज कैंसर के टाइप्स और स्टेज पर निर्भर करता है. इलाज में कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और रेडिएशन शामिल हो सकते हैं.



Source link