Health

Can you get pregnant naturally with blocked fallopian tubes | Do periods occur if fallopian tubes are blocked | ट्यूब ब्लॉक होने पर क्या मैं प्रेग्नेंट हो सकती हूं | अगर दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाए तो क्या करें



Women’s Day 2025 आजकल महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है. वहीं कुछ महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होती है जिस वजह से प्रेग्नेंसी कंसीव करने में दिक्कत आती है. फैलोपियन ट्यूब के द्वारा ही अंडा गर्भाशय के अंदर जा पाता है. अगर फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती हैं तो गर्भधारण करना मुश्किल हो सकता है. आइए Artemis Hospital के Critical Care के डॉक्टर कुलदीप सिंह से जानते हैं कि क्या फैलोपियन ट्यूब बंद होने के बाद महिलाएं बन सकती हैं मां?
फैलोपियन ट्यूब बंद होने के बाद प्रेग्नेंट होने के क्या हैं चांस?डॉक्टर कुलदीप सिंह के अनुसार फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने के बाद भी प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. प्रेग्नेंसी कंसीव के चांस  ब्लॉक की गंभीरता और स्थान पर निर्भर करता है. कुछ तरीके और इलाज की मदद से प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है.  अगर दोनों फैलोपियन ट्यूब में से 1 फैलोपियन ट्यूब ओपन होती है तो प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ सकते हैं. वहीं अगर दोनों फैलोपियन ट्यूब बंद होती है तो नेचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव करना असंभव है. लेकिन डॉक्टर की सलाह पर कुछ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की मदद से कंसीव किया जा सकता है. 
IVF की मदद से बन सकती हैं मां डॉक्टर के अनुसार अगर दोनों ही फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होती है तब आप आईवीएफ की मदद से प्रेग्नेंट हो सकती है. IVF के दौरान फर्टिलाइज एग को सीधा महिला के गर्भाशय के अंदर डाला जाता है. ऐसे में एग और स्पर्म को फैलोपियन ट्यूब से होकर नहीं गुजरना पड़ता है. 
फैलोपियन ट्यूब ब्‍लॉक होने के लक्षण लोमा लिंडा यूनिवर्सिटी के अनुसार फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने के कोई भी लक्षण सामने नहीं आते हैं. लेकिन जिस वजह से ट्यूब ब्लॉक होती है उसके लक्षण नजर आ सकते हैं. उदाहरण के लिए एंडोमेट्रियोसिस या पेल्विक हिस्से में इंफेक्शन होना, पीरियड्स के दौरान काफी तेज दर्द होना, पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होना और संबंध बनाने के दौरान काफी दर्द होना. 
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Trump Jr offers prayers at Ganesha temple, performs Dandiya during Gujarat visit
Top StoriesNov 21, 2025

ट्रंप जूनियर गणेश मंदिर में प्रार्थना करते हैं, गुजरात दौरे के दौरान डांडिया नृत्य करते हैं

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत की निजी यात्रा के दौरान गुरुवार को वंतरा वाइल्डलाइफ…

Hezbollah rearms in Lebanon as Israel launches near-daily border strikes
WorldnewsNov 21, 2025

हेज़बोल्लाह लेबनान में फिर से हथियारबंद हो रहा है जैसे ही इज़राइल ने सीमा पर नियमित हमले शुरू कर दिए हैं

नई दिल्ली, 21 नवंबर। इरान के समर्थन वाले लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह अपने सैन्य भंडार को फिर से…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने की बड़ी पहल, पुलिस ने बनाई 24 स्पेशल क्रिटिकल कॉरिडोर टीम

आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं रोकने की बड़ी पहल, 24 स्पेशल क्रिटिकल टीम तैनात आजमगढ़ को जीरो मृत्यु दर…

Scroll to Top