Health

Camel Pose Benefits Regular practice of Ustrasana will make the body flexible brmp | Camel Pose Benefits: उष्ट्रासन का नियमित अभ्यास करने से शरीर बनेगा लचीला, दूर होंगी ये समस्याएं, जानिए फायदे और विधि



Camel Pose Benefits: आज हम आपके लिए उष्ट्रासन योगा के फायदे लेकर आए हैं ये शरीर में ऊर्जा का संचार करने में मदद करता है. यह संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला उष्ट्र यानी ऊंट और दूसरा आसन यानी मुद्रा. इसलिए इस योगासन को अंग्रेजी में Camel Pose भी कहा जाता है. उष्ट्रासन के अभ्यास से शरीर लचीला बनता है. आइए नीचे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
उष्ट्रासन करने की विधि
इस आसन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले योगा मैट पर घुटने के सहारे बैठ जाएं.
अब घुटनों की चौड़ाई कंधों के बराबर रखें और तलवें पूरे फैले हुए आसमान की तरफ रखें.
फिर अपनी रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाते हुए दोनों हाथों को एड़ियों पर टिकाने की कोशिश करें.
इस दौरान आपकी गर्दन पर अत्यधिक दबाव ना पड़े और कमर से लेकर घुटनों तक का हिस्सा सीधा रहे.
इसी स्थिति में 5 से 10 बार गहरी सांस लें और फिर धीरे सामान्य स्थिति में आ जाएं.
उष्ट्रासन के जबरदस्त लाभ
ये आसन पूरे शरीर को खोलने में मददगार है.
कंधे, छाती और कमर बहुत मजबूत बनती है.
शरीर को बेहतर तरीके से लचीला बनाता है.
कमर के निचले हिस्से में होने वाले दर्द से राहत. 
चिंता-थकान और तनाव को दूर करता है.
आपके फेफड़ों को खोलने में मदद करता है.
मासिक धर्म के दर्द से राहत दिलाता है.
उष्ट्रासन का अभ्यास करते वक्त रखें ये सावधानियां
गर्दन में तनाव या चोट होने पर इसका अभ्यास न करें.
लो ब्लड प्रेशर के रोगी भी इस आसन को करने से बचें.
घुटनों में दर्द होने पर आप इसका अभ्यास न करें.
Kishmis Ke Fayde: शादीशुदा पुरुष इस वक्त खा लें 10 किशमिश, दूर होगी मायूसी, फायदे चौंका देंगे
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top